कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद कपूर का करियर बुलंदियों पर है. इस फिल्म के बाद शाहिद कई फिल्म डायरेक्टर्स की नजर में आने लगे हैं. पिछले दिनों चर्चा थी कि कबीर सिंह के बाद शाहिद एक और तेलुगू फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं. अब इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जानकारी साझा करते हुए बताया है कि जर्सी के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर होंगे. इसका निर्देशन जर्सी के ओरीजिनल डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं.
वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद जल्द ही तेलुगू फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी ने कहा, "मैं तेलुगू मूवी जर्सी का हिंदी रीमेक बनाने की सोच रहा हूं और इसे नेशनल ऑडियंस के सामने प्रेजेंट करूं. हिंदी ऑडियंस के लिए इस फिल्म के ओरीजिनैलिटी को बनाए रखने में शाहिद से बेहतर और कोई नहीं है."IT'S OFFICIAL... Shahid Kapoor to star in #Hindi remake of #Telugu film #Jersey... The #Hindi version will be directed by Gowtam Tinnanuri, who also helmed the original #Telugu version, starring Nani... Produced by Allu Aravind, Aman Gill and Dil Raju... 28 Aug 2020 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2019
View this post on Instagram
बता दें कि तेलुगू मूवी जर्सी भी गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन में बनीं थी. फिल्म का हिंदी रीमेक का निर्देशन भी गौतम ही कर रहे हैं. जबकि फिल्म को अल्लू अरविंद, अमन गिल और दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट 28 अगस्त 2020 शेड्यूल किया गया है.
पहले मैं सेल्फिश था लेकिन अब मैं फैमिली को हमेशा आगे रखता हूं: शाहिद
जर्सी एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. इसमें साउथ एक्टर नानी ने एक क्रिकेटर का रोल प्ले किया था. फिल्म में इमोशनल एंगल भी दिखाया गया था. मूवी को क्रिटिक्स और पब्लिक ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था.