scorecardresearch
 

कबीर सिंह की सफलता पर बोले शाहिद कपूर- ये 16 साल के काम का फल

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने शिरकत की. शाहिद कपूर ने इस साल रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह की सक्सेस पर बात की.

Advertisement
X
कबीर सिंह का पोस्टर
कबीर सिंह का पोस्टर

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने शिरकत की. सेशन Heroes & Anti-Heroes: The craft and the heart of telling all stories को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. शाहिद कपूर ने इस साल रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह की सक्सेस पर बात की.

शाहिद कपूर ने कहा- ''कबीर सिंह स्पेशल फिल्म थी, ये साल भी स्पेशल है. मुझे लगता है कबीर सिंह मेरे 16 साल के काम का फल है. कभी कभी आपको अपने सही समय का इंतजार करना होता है. सक्सेस आपको समय आने पर ही मिलती है. अवसर मिलने की बात है. सही समय आने की जरूरत है. तब तक आप खुद पर काम करते हैं, खुद को बिजी रखते हैं, ये समय दूसरे के काम को देखकर उसे सीखना का भी होता है. जरूरी है जो खुद कर रहे हो उसे एंजॉय करना. ''

Advertisement

जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि क्या कभी ऐसा लगा कि अपने काम का क्रेडिट नहीं मिला? वो रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसके वो हकदार थे? एक्टर ने कहा- ''मैं पहले अपनी चॉइस पर सवाल करता था. मुझे हमेशा लगा कि मुझमें टैलेंट है, एटिट्यूड और फोकस है. लेकिन फिल्में अनप्रेडिक्टेबल होती है. कभी स्क्रिप्ट साइन करते वक्त कुछ और फिल्म बनने के बाद रिजल्ट अलग होता है. चॉइस कैसी है ये भी बात है. इंडस्ट्री से बाहर के होते हैं तो काफी चीजें पता नहीं होती. ईशान ने मेरी गलतियों से सीखा है. मैं लॉन्गर जर्नी से खुश हूं.''

Advertisement
Advertisement