कबीर सिंह ने शाहिद कपूर के करियर को रातोरात एक नई उड़ान दी है. रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़े. फिल्म की सक्सेस का इम्पैक्ट शाहिद कपूर के करियर पर भी दिख रहा है. शाहिद ने इस फिल्म के बाद अपनी फीस चार गुना बढ़ा दी है.
हालांकि क्रिटिक्स और कुछ लोगों ने फिल्म को ट्रोल भी किया, लेकिन कोई भी ऑडियंस को थिएटर तक जाने से रोक नहीं सका. कबीर सिंह के बाद शाहिद को ऑडियंस का भरपूर सपोर्ट और प्यार मिल रहा है.
एक नए इंटरव्यू में शाहिद ने बताया, "इस फिल्म के बारे में सबसे स्पेशल बात ये है कि रिलीज के बाद मुझे इसे प्रमोट करने की जरूरत ही नहीं महसूस हुई. जब इस फिल्म के बारे में नेगेटिव बातें कहीं जा रही थीं तो मुझे फिल्म के पक्ष में कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ी. जिन लोगों ने भी ये फिल्म देखी वही मेरे हिस्से फिल्म के पक्ष में बात कर रहे थे."
View this post on Instagram
Advertisement
शाहिद ने कहा, "मुझे ऐसा लगा कि मैं घर पर बैठा हूं और मेरे पास एक आर्मी है, जो सब कुछ खुद से ही कर रही है. इससे ये पता चलता है कि लोग इस फिल्म से कनेक्ट कर पाए हैं. इस फिल्म को लेकर लोग बेहद स्ट्रॉन्गली सोचते हैं, जैसे कि फिल्म में कबीर प्रीति को प्यार करता है, उसी तरह लोगों ने फिल्म को पसंद किया."
फिल्म पर हुए विवाद को लेकर शाहिद ने कहा, "मेरा हमेशा ऐसा मानना रहा है कि आपको असल जिंदगी में एक अच्छा इंसान होना चाहिए. आप जिस तरह के हो उससे आपको अपने बच्चों और फैमिली के लिए एक मिसाल बनना चाहिए."
शाहिद ने कहा, "एक्टर के तौर पर जो आप एग्जांपल सेट करते हैं, उससे ये पता चलता है कि आपका काम कितना बेहतरीन है. फिल्म के लिए जो चीजें जरूरी हैं, उनको आप किस तरह डिलीवर करते हैं. फिल्म में आप ऑडियंस को किस तरह यकीन दिलाते हैं कि ये कैरेक्टर में आप ही हैं. मुझे लगता है कि इस फिल्म ने मेरे लिए वो काम किया है."
बता दें कि फिल्म कबीर सिंह को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म में अर्जुन रेड्डी का किरदार विजय देवराकोंडा ने और प्रीति का किरदार शालिनी पांडे ने निभाया था. अर्जुन रेड्डी को भी काफी पसंद किया गया था.