संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर हो रही गहमागहमी के बीच एक अच्छी खबर आई है. शनिवार को इसका दूसरा गाना रिलीज किया जाएगा. जिसकी जानकारी शाहिद कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
उन्होंने ट्विटर पर एक मोशन पोस्टर जारी किया है. जिसमें लिखा है- मेरा प्यार भी तू, इश्क भी तू, मेरी बात, जात, जज्बात भी तू...#EkDilEkJaan.
#EkDilEkJaan out tomorrow. Stay tuned! @FilmPadmavati pic.twitter.com/wMD4alomuR
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) November 10, 2017
अभी तक दीपिका पर फिल्माए गए पहले गाने घूमर का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. अब कल फैंस को दूसरे गाने का दीदार होने वाला है. वैसे गाने के बोल से लगता है यह एक रोमांटिक नंबर है. जो कि दीपिका और शाहिद कपूर पर फिल्माया गया हो सकता है. बता दें, पद्मावती में दीपिका रानी पद्मिनी के रोल में हैं और शाहिद उनके पति राजा रतन सिंह के किरदार में.
भंसाली पर राष्ट्रदोह का केस चलाने की मांग, सेंसर बोर्ड ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण
वैसे आज ही मेकर्स ने फिल्म से शाहिद कपूर का नया पोस्टर जारी किया है. जिसमें उनका रॉयल अंदाज देखने को मिला है. वह एक योद्धा की भांति बैठे हुए हैं. फैंस को शाहिद का यह शाही लुक काफी पसंद आ रहा है. तस्वीर में उनके राजपूताना लुक की जितनी तारीफ की जाए वह कम ही होगी.
HD PIC of #MaharawalRatansingh 😍 Royal King 🔥 #Padmavati pic.twitter.com/3vq3Oly4xp
— Shahid KapoorWebsite (@ShahidWebsite) November 10, 2017
पद्मावती का देशभर में विरोध
बताते चलें कि भंसाली की यह फिल्म काफी समय से विवादों की मार झेल रही है. पद्मावती की रिलीज के खिलाफ देशभर के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इसके खिलाफ आक्रोश में नेता, राजशाही परिवार और राजपूत समाज खड़े हुए हैं. सभी की मांग है कि फिल्म को रिलीज से पहले उन्हें दिखाया जाए. मामला इतना बढ़ गया है कि यह सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. हालांकि SC ने मामले में सुनवाई से इनकार किया है.
खिलजी-पद्मावती का ड्रीम सीक्वेंस नहीं- भंसाली
फिल्म को लेकर हो रहे पूरे विवाद की जड़ रानी पद्मिनी और खिलजी में ड्रीम सीक्वेंस फिल्माए जाने की अफवाह है. हालांकि इस पर खुद डायरेक्टर भंसाली ने हाल ही में सफाई देते हुए कहा कि उनकी फिल्म में ऐसा कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है. लेकिन बावजूद इसके जोरों से पद्मावती का विरोध हो रहा है.
PHOTO: पद्मावती पर बवाल जारी, फराह के साथ तिरूपति मंदिर पहुंचीं दीपिका पादुकोण
फिल्म की कहानी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह अलाउद्दीन खिलजी, रानी पद्मावती और राजा रतन सिंह को केंद्र में रखकर बनाई गई है. फिल्म के कंटेंट पर शूटिंग के दौरान से ही विवाद है. इसमें रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभा रहे हैं. 1 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में आएगी.