scorecardresearch
 

बस इस एक शर्त पर छोटे भाई ईशान खट्टर संग काम करने को तैयार हैं शाहिद कपूर

अगर कबीर सिंह के एक्टर शाहिद कपूर के बारे में बात करें तो उन्होंने अभी तक अपने छोटे भाई ईशान खट्टर संग कोई फिल्म नहीं की है. फैंस इन दोनों भाइयों को एक साथ फिल्म में देखना चाहते हैं. लेकिन ऐसा कब हो पाएगा ये कोई नहीं जानता.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर.
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर.

Advertisement

बहुत से बॉलीवुड एक्टर्स के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी फिल्म में काम करना मस्ती भरा और घर जैसी फीलिंग देने वाले होता है. लेकिन ऐसे भी बहुत से एक्टर्स हैं, जिन्हें कभी भी अपने बहन-भाई या अन्य परिवार के सदस्य संग काम करना का मौका नहीं मिला.

अगर कबीर सिंह के एक्टर शाहिद कपूर के बारे में बात करें तो उन्होंने अभी तक अपने छोटे भाई ईशान खट्टर संग कोई फिल्म नहीं की है. फैंस इन दोनों भाइयों को एक साथ फिल्म में देखना चाहते हैं. लेकिन ऐसा कब हो पाएगा ये कोई नहीं जानता. ये दोनों भाई हाल ही में एक साथ रोड ट्रिप पर गए थे, जहां दोनों ने खूब मस्ती की और साथ में कई तस्वीरें भी शेयर की. अब फैंस को इन दोनों को साथ में फिल्म में देखना है.

Advertisement

हाल ही में शाहिद कपूर ने ईशान संग फिल्म में काम करने को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि उन्हें लगता है कि किसी फिल्म में अपने परिवार के सदस्य संग काम करने  पर आपके ऊपर और ज्यादा प्रेशर बनता है और ये बहुत मुश्किल काम है. उन्होंने कहा कि वे ईशान संग काम जरूर करना चाहेंगे बशर्ते फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी हो. शाहिद ने भाई ईशान की तारीफ भी की और कहा था, उन्हें हमेशा से पता था कि ईशान एक्टिंग और डासिंग में अच्छे निकलेंगे.

View this post on Instagram

Happy vibes. Boys with their toys. #bikerboys @ishaankhatter @khemster2 @dr.jewelgamadia @suved

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

View this post on Instagram

Such maturity is rare @ishaankhatter @khemster2 @dr.jewelgamadia @jamesdhenchu_

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद ने कहा, "अगर हमें कोई स्क्रिप्ट अच्छी लगी तो मैं उसके (ईशान) साथ काम जरूर करना चाहूंगा. एक किरदार को निभाना काफी मुश्किल काम है और अगर आप अपने भाई के साथ काम कर रहे हो तो आप अपने को और जिम्मेदार महसूस करते हो. आप नहीं चाहते कि आपके स्ट्रेस की वजह से किसी फिल्म को नुकसान हो. ये ज्यादा मुश्किल है. लेकिन जैसा मैंने कहा अगर कुछ दिलचस्प आया तो हम जरूर उसे करेंगे."

शाहिद ने ईशान के बारे में एक किस्सा भी सुनाया. शाहिद ने बताया कि कैसे फिल्म शानदार के सेट्स पर ईशान उनसे मिलने आए थे. शाहिद ने कहा, "हम सभी पार्टी करने गए थे और अचानक से ईशान आया और डांस करने लगा. मैंने कहा, 'ईशान थोड़ा चिल मार', लेकिन उसने कहा, 'मेरे मूव्स तो देखो.' तो मुझे समझ आ गया था कि ये लड़का एक दिन डांसर बनेगा.'

Advertisement

एक अच्छे बड़े भाई की तरह शाहिद ने कहा कि उन्हें ईशान की उपलब्धियों पर गर्व है और वे उनकी अभी तक के करियर ग्राफ से काफी खुश हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे भाई को सलाह देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. शाहिद ने ये भी कहा कि ईशान अपने फैसले खुद लेंगे और वे उनपर और उनकी करियर चॉइस पर गर्व करते हैं. हाल ही में दोनों भाइयों ने स्विट्जरलैंड में रोड ट्रिप की थी, जिसकी तस्वीरें फैंस ने खूब पसंद की.

दोनों के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शाहिद कपूर अभी भी फिल्म कबीर सिंह की सफलता एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं ईशान खट्टर डायरेक्टर मीरा नायर की सीरीज अ सूटेबल बॉय में तब्बू संग काम कर रहे हैं. ये सीरीज लेखक विक्रम सेठ की फेमस किताब अ सूटेबल बॉय पर आधारित है.

 

Advertisement
Advertisement