Shahid Kapoor opened up on Kareena or Priyanka कॉफी विद करण में शाहिद कपूर अपने भाई ईशान खट्टर के साथ पहुंचे. ये पहला मौका था जब शाहिद और ईशान को साथ एक ही फ्रेम में देखा गया. करण जौहर के शो पर शाहिद से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पर भी करण जौहर ने मजेदार सवाल पूछे. आमतौर पर ऐसे सवालों का जवाब देने से एक्टर बचते हैं, लेकिन शाहिद ने एक्स गर्लफ्रेंड्स से जुड़े सवालों पर बेबाकी से जवाब दिया.
चैट शो, कॉफी विद करण में होस्ट करण ने शाहिद से पूछा कि आप अपनी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा में किसे भूलना चाहेंगे? करण का ये सवाल काफी पेचीदा था, लेकिन शाहिद ने हंसते हुए कहा, "करीना संग मेरा रिश्ता काफी लंबे वक्त तक रहा. प्रियंका संग कम समय तक था. लेकिन मैं जिस तरह का इंसान आज हूं, मुझे लगता है ये सब अनुभव होने के बाद ही बन पाया हूं. इसलिए मैं किसी को भी भूलना नहीं चाहूंगा."
शाहिद कपूर ने कहा, "मैं उनसे (करीना और प्रियंका) जुड़ी किसी भी याद को नहीं भुलाना चाहता हूं."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शाहिद कपूर को करण जौहर ने इस सवाल के बाद भी नहीं छोड़ा. उन्होंने दूसरा सवाल किया कि आपकी दोनों गर्लफ्रेंड करीना और प्रियंका में सबसे ज्यादा टैलेंटेड कौन है? शाहिद कपूर ने जवाब दिया, "करीना बहुत टैलेंटेड है, लेकिन प्रियंका बहुत हार्डवर्किंग और कमिटेड है."
शाहिद कपूर ने चैट शो में भाई ईशान खट्टर के अफेयर पर भी चर्चा की. उन्होंने जाह्नवी कपूर और ईशान के रिलेशनशिप खबरों को नकारा और कहा कि वे अच्छे दोस्त भर हैं और कुछ नहीं.