scorecardresearch
 

जानिए कौन है पद्मावती के 'घूमर...' गाने में दिखी ये मिस्ट्री गर्ल

पद्मावती के गाने 'घूमर...' के वीडियो में रानी के किरदार में दिखी मिस्ट्री वुमन की पहचान उजागर हो गई है. इस एक्ट्रेस का वास्ता वरुण धवन की फिल्म ढ‍िशुम से है.

Advertisement
X
पद्मावती
पद्मावती

Advertisement

पद्मावती का पहला गाना घूमर... का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इसमें दीपिका पादुकोण डांस करती नजर आई हैं. इसके साथ ही रानी की भूमिका में एक और एक्ट्रेस इस गाने में दिखीं, जिसके बारे में यह चर्चा तेज हो गईं कि आखिर ये एक्ट्रेस कौन है.

फिल्म में ये एक्ट्रेस राजा रतन सिंह (शाहिद कपूर) की पहली पत्नी नागमती का किरदार निभा रही है. संजय दत्त प्रोडक्शन्स के टि्वटर फैनपेज के अनुसार, ये एक्ट्रेस न्यूकमर हैं और इनका नाम अनुप्रिया गोयनका है. आईएमडीबी ने भी इसकी पुष्ट‍ि की है. अनुप्रिया पहले मिंत्रा के विवादास्पद एड में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने वरुण धवन और जॉन अब्राहम की ढिशुम में भी छोटा सा रोल किया है.

पद्मावती ट्रेलर के बाद भावुक हुए रणवीर, कहा-फिल्म के लिए संजय ने...

Advertisement

इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के गाने 'घूमर' की खूब चर्चा है. कहीं गाने की तारीफ हो रही है, तो कहीं राजस्थानी लोकपरंपरा से जुड़े नृत्य घूमर की बारीकियों पर बहस शुरू हो गई है. मगर इस सबके बीच संजय लीला भंसाली इस गाने में दीपिका के डांस से काफी खुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, वह पूरी फिल्म में ही दीपिका की परफॉर्मेंस को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने अपने उत्साह को एक तोहफे के रूप में दीपिका के सामने पेश भी कर दिया गया है.

बेहतरीन तो नहीं पर सेट्स की भव्यता मनमोहक, घूमर डांस में खूबसूरत लगी हैं दीपिका

सही समझा आपने डायरेक्टर भंसाली ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को अच्छे काम के बदले में हाल ही में एक गिफ्ट दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार संजय ने फिल्म में पहनी गई दीपिका की फेवरेट पद्मावती ड्रेस ही उन्हें गिफ्ट कर दी है. जाहिर है इस सरप्राइज गिफ्ट को देखकर दीपिका भी फूली नहीं समाई होंगी.बताया जा रहा है कि संजय अपने किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के लिए ऐसा बहुत ही कम करते हैं. ऐसे में दीपिका के लिए ये सिर्फ एक गिफ्ट ही नहीं, स्पेशल फीलिंग भी होगी.

Advertisement
Advertisement