scorecardresearch
 

शाहिद कपूर को लगा डीजे बनने का चस्का

शाहिद को जब भी फिल्म 'हैदर' की शूटिंग से फुरसत मिलती है, वह तुरंत अपने लिविंग रूम पहुंच जाते हैं. शाहिद ने एक्टिंग और डांसिंग के बूते अपनी पहचान बनाई. लेकिन अब उन्हें डिस्को जॉकी बनने का भी शौक चढ़ चुका है. यही नहीं, वह इस शौक को भी प्रोफेशनली भी पूरा करना चाहते हैं. इसलिए वक्त मिलते ही वह डीजे कंसोल पर हाथ साफ करने में जुट जाते हैं.

Advertisement
X
Shahid Kapoor
Shahid Kapoor

शाहिद को जब भी फिल्म 'हैदर' की शूटिंग से फुरसत मिलती है, वह तुरंत अपने लिविंग रूम पहुंच जाते हैं. इसके पीछे है एक शाहिद का नया शौक. शाहिद ने एक्टिंग और डांसिंग के बूते अपनी पहचान बनाई. लेकिन अब उन्हें डिस्को जॉकी बनने का भी शौक चढ़ चुका है. यही नहीं, वह इस शौक को भी प्रोफेशनली भी पूरा करना चाहते हैं. इसलिए वक्त मिलते ही वह डीजे कंसोल पर हाथ साफ करने में जुट जाते हैं.

Advertisement

पिछले साल एक पार्टी में शाहिद ने डीजे सिस्टम के पीछे अपने कदम रखे और बन गए थे डीजे. रात भर वह अपने इस टैलेंट को डिस्कवर करते रहे और लोगों का मनोरंजन भी बखूबी किया. फिर एक सिलसिला ही चल पड़ा. पिछले कुछ दिनों में शाहिद जिन भी करीबी दोस्तों की पार्टियों में जाते थे वहां डीजे बन जाते थे. अब तो उन पर ऐसा जूनून सवार हो गया है कि खुद के लिए डीजे का पूरा कंसोल खरीद लिया है. शाहिद ने अपना ये डीजे कंसोल घर के लिविंग रूम में रखा है. हर रोज वह अलग-अलग प्रयोग और मिक्सिंग करने की कोशिश में लगे रहते हैं. इस नए शौक का आलम यह है कि जब भी मौका मिलता है जनाब दुनिया से दूर अपने कमरे में बंद हो जाते हैं.

Advertisement

शाहिद 'डीजे शूज' में कैसे फिट होंगे इसके लिए तो आपको इंतजार करना होगा. पर तब तक उनका एक गाना सुनिए, जिसमें 'डीजे' का खास जिक्र है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement