scorecardresearch
 

शाहिद कपूर और उनका नया आशियाना

शाहिद कपूर की 'मन्नत' पूरी हो गई है. अब उन्हें बस चार महीने का इंतजार करना होगा, जब वे अपने ख्वाब से हकीकत में रूबरू होंगे. दरअसल, शाहिद ने हाल ही एक नया घर खरीदा है, जिसके गार्डन से समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. बताया जाता है कि शाहिद लंबे समय से ऐसा घर खरीदना चाह रहे थे जो लगभग बनकर तैयार है.

Advertisement
X
अक्टूबर में शाहिद कपूर की फिल्म 'हैदर' रिलीज होने वाली है
अक्टूबर में शाहिद कपूर की फिल्म 'हैदर' रिलीज होने वाली है

शाहिद कपूर की 'मन्नत' पूरी हो गई है. अब उन्हें बस चार महीने का इंतजार करना होगा, जब वे अपने ख्वाब से हकीकत में रूबरू होंगे. दरअसल, शाहिद ने हाल ही एक नया घर खरीदा है, जिसके गार्डन से समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. बताया जाता है कि शाहिद लंबे समय से ऐसा घर खरीदना चाह रहे थे जो लगभग बनकर तैयार है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शाहिद कपूर अपने इस घर को लेकर खासे बिजी चल रहे हैं. वह न सिर्फ इसके रूप को लेकर संजीदा हैं बल्कि‍ घर की सजावट के लिए खुद ही खरीदारी कर रहे हैं. वह घर का नक्शा पूरी तरह बदल रहे हैं. खबर है कि शाहिद ने घर में एक स्पेशल कोना बनवाया है, जहां वे अपना डीजे कंसोल रखेंगे और अपने दोस्तों के लिए डीजे बनेंगे.

शाहिद का घर अगले चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. हालांकि शाहिद घर को लेकर इतने उतावले हैं कि जल्द से जल्द शि‍फ्ट होना चाहते हैं. वैसे फिल्मी परदे पर शाहिद जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म शेक्सपीयर की 'हेमलेट' पर आधारित है. फिल्म् अक्टूबर में रिलीज होने वाली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement