क्या शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे? लगता तो कुछ ऐसा ही है. 'इश्किया' फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने अपनी अगली फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए शाहिद कपूर को साइन किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फीमेल लीड रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को भी एप्रोच किया है.
प्रियंका चोपड़ा क्या फैसला करेंगी यह जल्द ही पता चलाएगा. कभी एक-दूसरे के लवर रहे प्रियंका और शाहिद फिर साथ आएंगे, इस संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता. भले ही वे न हों पर उनके संबंध आज भी अच्छे हैं. दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. पिछले साल भी जब प्रियंका के पिता की मौत हुई थी तब शाहिद मुंबई में नहीं थे, लेकिन वह तुरंत प्रियंका के पिता की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए मुंबई लौट आए.
अगर सब कुछ सही रहता है तो यह शाहिद और प्रियंका की एक साथ यह तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले उन्होंने 'कमीने' और 'तेरी मेरी कहानी' में काम किया था. फिल्म 'उड़ता पंजाब' का कॉन्सेप्ट पंजाब के युवाओं के मौजूदा हालत पर आधारित है.