scorecardresearch
 

शाहिद को समझ नहीं आया स्वरा का फेमिनिज्म, यूं दिया ओपन लेटर का जवाब

शाहिद कपूर ने स्वरा भास्कर के उस ओपन लेटर का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने पद्मावत के जौहर सीन पर सवाल उठाए थे. स्वरा ने लिखा था कि भंसाली ने स्त्री को वस्तु की तरह पेश किया है.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर शाहिद कपूर
स्वरा भास्कर शाहिद कपूर

Advertisement

स्वरा भास्कर ने पद्मावत देखने के बाद इसके जौहर के सीन पर आपत्त‍ि जताई थी. उन्होंने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के नाम एक ओपन लेटर लिखा, जिसमें आरोप लगाया कि भंसाली ने पद्मावत में स्त्री को वस्तु की तरह पेश किया.

स्वरा के इस लेटर पर शाहिद कपूर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आईबी टाइम्स से बात करते हुए कहा है  'हां, स्वरा के लेटर की मुझे जानकारी है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसे अभी तक पढ़ा नहीं है. ये काफी लंबा है. मैं इन दिनों काफी बिजी हूं. मुझे नहीं पता उन्हें क्या समस्या है. शायद संजय सर से जुड़ा कोई मसला है.

स्वरा को करारा जवाब, वजाइना की पावर समझें, खोखला फेमिनिज्म न फैलाएं

शाहिद ने कहा, मैं यह कहना चाहूंगा कि समय ये सब करने का नहीं है. पद्मावत पूरी इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करती है. ये फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और फ्रीडम ऑफ स्पीच को भी रिप्रजेंट करता है. हम इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने के सफर में कठिन समय से गुजरे हैं. मुझे लगता है इस तरह ओपन लेटर लिखना काफी 'घिनौना' है. लेकिन हर व्यक्त‍ि को अपने विचार रखने और राय देने का आधिकार है.

Advertisement

स्वरा का कहना था, 'भंसाली जी ने सती और जौहर प्रथा का महिमामंडन किया है. स्वरा फिल्म के जरिए स्त्रियों की पेश हुई छवि से बहुत नाराज हैं. महिलाएं चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं. हां महिलाओं के पास यह अंग होता है लेकिन उनके पास और भी बहुत कुछ है. इसलिए लोगों की पूरी जिंदगी वजाइना पर केंद्रित, इस पर नियंत्रण करते हुए, इसकी हिफाजत करते हुए, इसकी पवित्रता बरकरार रखते हुए नहीं बीतनी चाहिए.'

भंसाली को स्वरा की लताड़, लिखा- औरतें चलती फिरती वजाइना नहीं

वहीं रासलीला के को-राइटर ने अपने लेटर में जवाब देते हुए सबसे पहले फेमिनिजम की परिभाषा स्वरा भास्कर को समझाई है. इसके बाद उन्होंने लिखा कि महिलाओं के पास वजाइना होती है. यह जीवन का रास्ता है क्योंकि वह जीवन दे सकती है. एक पुरुष लाख कोशिशों के बावजूद ऐसा नहीं कर सकता है. ऐसे में दोनों जेंडर की समानता के सवाल का सही जवाब मिल जाता है. उन्होंने आगे लिखा कि कई एक्टर्स, फिल्ममेकर और कलाकारों का लगता है कि वो आधुनिक सिनेमा में फेमिनिजम की नई परिभाषा देते हुए लोगों को रास्ता दिखाएंगे.

ऐसे में वो हाल ही के सिनेमा में दिखाए गए दृश्यों को यादकर सच और झूठ का फर्क समझ लें. फिल्म के दृश्य में दिखाया गया है कि एक महिला पति/प्रेमी से धोखा खाने के बाद हाथ में शराब लिए बैकग्राउंड में पुरानी फिल्म के गाने सुनते हुए गलियों में भटक रही है. ये नजारा वैसा है जैसा कि प्यार में धोखा खाने के पास पुरुष करते हैं. तो क्या महिलाओं का ऐसा करने से उन्हें समानता का अधिकार मिल जाता है?

Advertisement
Advertisement