एक्टर शाहिद कपूर आजकल कुछ ज्यादा ही बिजी हो गये हैं, वैसे हों भी क्यों ना. अगले महीने उनकी शादी जो है और फिर दो-दो फिल्मों की जिम्मेदारी.
क्यों इतना बिजी हैं शाहिद
शाहिद फिल्म 'शानदार' और 'उड़ता पंजाब' में काफी बिजी हैं, उनके पास फिल्म ‘फर्जी’ के लिए वक्त निकालना मुश्किल हो गया है. ऐसे में ‘फर्जी’ के डायरेक्टर्स ने फिल्म अर्जुन कपूर से करवाने का फैसला कर लिया है. अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के अनुसार डायरेक्टर जोड़ी 'राज एंड डीके' ने कई महीनों के इंतजार के बाद यह फैसला किया है कि उनकी फिल्म ‘फर्जी’ में अब शाहिद की जगह अर्जुन कपूर नजर आएंगे.
साल भर पहले किया था साइन
सूत्रों के मुताबिक, 'पिछले साल ही शाहिद को डायरेक्टर्स ने अपनी फिल्म ‘फर्जी’ के लिए साइन किया था लेकिन बाद में डेट्स की वजह से प्रॉब्लम शुरू हो गयी. पहले शाहिद लंदन जाकर 'शानदार' की शूटिंग कर रहे थे फिर फरवरी में वापस आकर अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग में व्यस्त हो गए. अभी शाहिद अपनी शादी में व्यस्त हैं और इसके बाद उड़ता पंजाब की बची हुई शूटिंग और फिर विशाल भारद्वाज की फिल्म करेंगे. ऐसे में अपनी फिल्म को लटकता देख 'राज एंड डीके' ने शाहिद की जगह अर्जुन कपूर को लेने की बात की है.'
नवाजुद्दीन भी हैं फिल्म में
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में और कृति शैनन अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी, हालांकि अर्जुन कपूर के मैनेजर ने कहा, 'अभी तक अर्जुन ने सिर्फ आर बाल्की की फिल्म साइन की है और बाकी स्क्रिप्ट्स पर बातचीत जारी है. जब भी कुछ कन्फर्म होगा, प्रोड्यूसर्स खुद ऐलान करेंगे.'