scorecardresearch
 

शाहिद कपूर को आज भी है आमिर खान की ये फिल्म छोड़ने का पछतावा

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहिद कपूर फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया कि उन्हें किस फिल्म को ठुकराने का आज भी पछतावा है.

Advertisement
X
कबीर सिंह में शाहिद कपूर
कबीर सिंह में शाहिद कपूर

Advertisement

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी में शाहिद कपूर की कियारा आडवाणी संग रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें आमिर खान स्टारर फिल्म रंग दे बसंती को रिजेक्ट करने का पछतावा है.

सुपरहिट फिल्म रंग दे बसंती में शाहिद कपूर को सिद्धार्थ का रोल ऑफर हुआ था. सिद्धार्थ ने फिल्म में करण सिंघानिया का रोल प्ले किया था. लेकिन उस वक्त शाहिद कपूर ने ये रोल ठुकरा दिया था. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी रंग दे बसंती 2006 की बड़ी फिल्मों में शुमार है. फिल्म ने कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स अपने नाम किए थेे.

View this post on Instagram

Redefining love with #MereSohneya!♥️ . . . . @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @sachetparamparaofficial @sachettandonofficial @thakurparampara @kamil_irshad_official @tseries.official @kabirsinghmovie @cine1studios #KabirSingh

Advertisement

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

वर्कफ्रंट पर शाहिद कपूर 2017 तेलुगू ब्लॉकबस्टर मूवी अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह में नजर आएंगे. ये मूवी 21 जून को रिलीज हो रही है. संदीप वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म में कियारा आडवाणी, सुरेश ओबेरॉय और अर्जुन बाजवा अहम रोल में दिखेंगे.

शाहिद कपूर की पिछली रिलीज बत्ती गुल मीटर चालू थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. शाहिद कपूर के लिए कबीर सिंह का हिट होना जरूरी है. कबीर सिंह में शाहिद कपूर सनकी और जिद्दी आशिक के रोल में दिखेंगे. जो कि प्यार में सब कुछ गवांने और खुद को बर्बाद करने की ठान बैठता है. रोमांटिक मूवी के गाने चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement