scorecardresearch
 

एक शॉट के लिए लेने पड़े 12 रीटेक, पहली फिल्म में इतना नर्वस थे शाहिद कपूर

एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने बताया कि पहली फिल्म इश्क विश्क फिल्म के सेट पर वह नर्वस थे. पहले शॉट के लिए उन्होंने 11 से 12 रीटेक लिए थे.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह अभी भी बॉक्स ऑफिस अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की कहानी और शाहिद कपूर की एक्टिंग को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शाहिद के करियर की बात करें तो उन्होंने 16 साल पहले फिल्म इश्क विश्क से बॉलीवुड में कदम रखा था. कॉलेज रोमांस पर बनी इस फिल्म में चॉकलेटी बॉय के रूप में नजर आए थे और उनके काम को लोगों ने पसंद किया था. एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने बताया कि इश्क विश्क फिल्म के पहले शॉट के लिए उन्होंने कितने रीटेक लिए थे.

जब उनसे पूछा गया कि फिल्म के सेट पर उनका पहला दिन कैसा था तो जवाब में कहा कि वह फेक सचिन तेंडुलकर के साथ एक सीन शूट कर रहे थे और वह बहुत ही फनी सीन था. उन्होंने शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की थी. वह मुंबई के रोयल पाम्स में शूटिंग कर रहे थे. इसके अलावा  शाहिद से पूछा गया कि उन्होंने कितने रीटेक लिए थे और क्या वह सेट पर नर्वस थे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''बहुत नर्वस. मैं हर दिन नर्वस था. मुझे लगता है कि मैंने फर्स्ट शॉट के लिए 11-12 रीटेक लिए थे.''

Advertisement

बता दें कि इश्क विश्क में शाहिद के अलावा अमृता राव, शहनाज ट्रेजरी ने काम किया था. फिल्म का निर्देशन केन घोस ने किया था. इस फिल्म के लिए शाहिद को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

गौरतलब है कि कबीर सिंह को संदीप सिंह वांगा ने डायरेक्ट किया था. तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक, कबीर सिंह, एक सर्जन की कहानी है जो अपनी प्रेमिका से दूर होने के बाद बर्बादी का रास्ता अपना लेता है और शराब और नशे की लत पाल लेता है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी, सुरेश ओबेरॉय, सोहम मजूमदार, अर्जुन बाजवा और कुणाल ठाकुर हैं.

Advertisement
Advertisement