शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और उनकी अभी तक की सबसे बड़ी सोलो रिलीज फिल्म बनी. बॉक्स ऑफिस पर 275 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी ये फिल्म कमाई करने के मामले में साल 2019 की टॉप 5 की लिस्ट में शामिल है. जहां इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला वहीं बहुत से ग्रुप्स और आलोचकों ने इसकी निंदा भी की थी.
हाल ही में शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म कबीर सिंह को देखने के बाद उनके पड़ोस में रहने वाली आंटियों का क्या रिएक्शन था? शाहिद के मुताबिक़, क्योंकि उनका ऑफिस उनके घर से सिर्फ 5 मिनट दूर है तो वे वहां जाने के लिए लिफ्ट ले रहे थे. तभी बाहर 7-8 आंटियों को बैठे देखा, जो कि रोज चर्चा करने के लिए बाहर बैठती हैं.
एक्टर ने बताया, "मैं लिफ्ट में जा रहा था और एक आंटी ने मुझे अपने पास बुलाया. वहां लगभग 10 आंटियां थीं. जब मैं उनके पास गया तो उन्होंने मुझे देखा और कहा हमें तुम्हारी फिल्म बहुत पसंद आई. मेरे लिए वो बहुत अजीब था क्योंकि उस समय में अपनी फिल्म से जुड़ी तमाम बातें पढ़ रहा है."
View this post on Instagram
Advertisement
कबीर सिंह के 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार करने के बाद शाहिद कपूर ने खुशी में सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया कहा था. इसके बाद शाहिद की फीस बढ़ जाने की खबरें सामने आई थीं, जिसे एक्टर ने सिरे से खारिज कर दिया था. बता दें कि कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी, सुरेश ओबेरॉय, अर्जन बाजवा और सोहम मजूमदार ने काम किया है. इस फिल्म को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया है.