scorecardresearch
 

शाहिद कपूर ने कियारा आडवाणी के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर किया ये खुलासा

कबीर सिंह के तीसरे गाने मेरे सोनेया के लॉन्च पर फिल्म में कियारा आडवाणी के अपोजिट नजर आ रहे शाहिद कपूर ने कियारा के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की है.

Advertisement
X
कबीर सिंह के एक सीन में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी
कबीर सिंह के एक सीन में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी

Advertisement

पिछले काफी समय से एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिश्ते को लेकर खबरें आ रही थीं. माना जा रहा था कि सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों ने रिलेशनशिप की ख़बरों को सिरे से खारिज कर दिया था. करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करण 6' में जब सिद्धार्थ से उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सभी अफवाहों को नकार दिया. अब कियारा आडवाणी के को-स्टार और दोस्त शाहिद कपूर ने कियारा के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की है.

कियारा और शाहिद 'कबीर सिंह' में साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में दोनों 'कबीर सिंह' के तीसरे गाने मेरे सोनेया के लॉन्च पर पहुंचे थे, जहां शाहिद से उनके कॉलेज के दिनों में हुए रोमांस के बारे में पूछा गया. शाहिद ने कहा कि वो अब शादीशुदा हैं और रिटायर हो गए हैं, लेकिन उनकी दोस्त कियारा सिंगल हैं और उनसे ये सवाल पूछा जा सकता है. इसपर कियारा ने कहा कि वो सिंगल हैं और बताया कि शुरुआत में वे हाई स्कूल में प्यार पाना चाहती थीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

Advertisement

अब शाहिद की बात पर ध्यान दिया जाए तो क्या उन्होंने सही में इस बात की पुष्टि कर दी है कि कियारा और सिद्धार्थ के बीच अफेयर नहीं है और ये दोनों दोस्त की तरह हैं.

View this post on Instagram

मेरे सोनेया! 😘 #kabirsingh . . . . Link in bio. #MereSohneya #outnow @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @sachetparamparaofficial @sachettandonofficial @thakurparampara @kamil_irshad_official @tseries.official @kabirsinghmovie @cine1studios #KabirSingh

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

फिल्म 'कबीर सिंह' की बात करें तो ये तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. 'अर्जुन रेड्डी' में तेलुगू एक्टर विजय देवराकोंडा ने मुख्य किरदार निभाया था. 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर, एक शराबी और नशेड़ी डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं, जिसे अपने गुस्से पर काबू करना नहीं आता. इस फिल्म में शाहिद, कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर और गानों में शाहिद और कियारा की केमिस्ट्री बढ़िया लग रही हैं.

Advertisement
Advertisement