scorecardresearch
 

क्या करीना कपूर खान की शादी में एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को भी मिला था न्योता?

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में नेहा धूपिया के चैट में शिरकत की. शो के दौरान शाहिद ने बताया कि उन्हें याद नहीं है कि करीना ने उन्हें अपनी शादी में इनवाइट किया था या नहीं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में नेहा धूपिया के चैट में शिरकत की. शो के दौरान शाहिद कपूर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई बातें साझा कीं. शाहीद ने यहां अपनी लव लाइफ और अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा संग अपने रिश्तों पर भी खुलकर बात की.

नेहा धूपिया ने जब शो के दौरान शाहिद से करीना और प्रियंका की शादी के इनविटेशन को लेकर पूछा तो एक्टर ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें मुंबई वाले रिसेप्शन के लिए इनवाइट किया था. करीना की शादी को लेकर शाहिद कपूर ने कहा, "मुझे याद नहीं है कि करीना ने मुझे अपनी शादी में इनवाइट किया था या नहीं. इस बात को लंबा वक्त हो चुका है. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मुझे इनवाइट किया गया था."

Advertisement

View this post on Instagram

When the shoes are that good. You match the outfit to em. 🤩 #aztrek @reebokclassicindia

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

अपनी फिल्मों को लेकर शाहिद ने कहा कि उन्हें फिल्म रंग दे बसंती ऑफर की गई थी.  शाहिद ने कहा, "मुझे यह फिल्म ना करने का अफसोस है. फिल्म के मेकर्स रंग दे बसंती में सिद्धार्थ के रोल के लिए मुझे कास्ट करना चाहते थे. फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए मैं रो गया था और मुझे स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी. लेकिन वो फिल्म करने का मुझे समय नहीं मिला."

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म कबीर सिंह में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहिद के अपोजिट कियारा आडवाणी दिखाई देंगी. यह फिल्म 21 जून को सिनेमोघरों में उतरेगी. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है. साथ ही फिल्म के गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे है. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कामयाब साबित होगी यह फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement