scorecardresearch
 

पत्नी मीरा के बॉलीवुड डेब्यू पर शाहिद ने तोड़ी चुप्पी, किया खुलासा

शाहिद कपूर ने फेसबुक चैट के दौरान बताया पत्नी मीरा का एक्टिंग प्लान. कहा एक्टिंग का फैसला उनका है, वो चाहें तो बन सकती हैं एक्ट्रेस.

Advertisement
X
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर

Advertisement

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में किसी सेलेब वाइफ की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, तो वो हैं मीरा कपूर. मीरा राजपूत जब से शाहिद कपूर से शादी करके मीरा कपूर बनी हैं, तभी से सुर्खियों में हैं. कभी उनके क्यूट पोज खबरों में होते हैं, कभी स्टाइल स्टेटमेंट. कभी वो पति के साथ हैंगआउट करती नजर आती हैं. कभी दोनों ही अपनी बेटी मीशा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके लाइमलाइट बटोर ले जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अगर किसी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी सबसे ज्यादा सुगबुगाहट तो वो भी मीरा कपूर ही हैं. अब इस मामले में शाहिद कपूर का क्या सोचते हैं, वो भी सामने आ गया है.

देखें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी का एलबम

28 सितंबर को शाहिद ने अपने फैंस के लिए फेसबुक चैट का एक सेशन रखा था. इसमें उन्होंने मीरा के एक्टिंग डेब्यू को लेकर भी बात की. उनसे पूछा गया कि क्या मीरा कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस पर उनका जवाब था कि मीरा क्या करेंगी, क्या नहीं, ये मैं नहीं बता सकता. वो मेरी पत्नी हैं, लेकिन ये फैसला उनका खुद का होगा. अगर वो एक्टिंग करना चाहती हैं, तो मैं उनका इस फैसले में साथ दूंगा.

Advertisement

अब इससे तो यही लगता है कि दोनों को ही मीरा के एक्टिंग करियर को लेकर कोई परेशानी नहीं है. बस अब देखना ये होगा कि मीरा किस अंदाज में और किस फिल्म से डेब्यू करती हैं. हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि उन्हें बड़े परदे पर एक्टिंग करते देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं. सुनने में ये भी आ रहा है कि वह जल्द ही एक एडवरटाइजिंग में नजर आ सकती हैं.

ये 6 बातें बनाती हैं मीरा-शाहिद को बॉलीवुड का बेस्ट कपल

बता दें कि मीरा औऱ शाहिद की शादी साल 2015 में हुई थी. 2016 में दोनों की एक बेटी हुई. इसका नाम उन्होंने अपने और वाइफ मीरा के नाम को मिलाकर मीशा रखा था. शादी के बाद से मीरा अपने परिवार को संभालने में व्यस्त हैं, लेकिन उनके स्टाइलिश पब्लिक अपीयरेंस को लेकर अक्सर उनके एक्टिंग डेब्यू को लेकर भी चर्चा चलती रहती है. हाल ही में हुए फेसबुक चैट के दौरान भी उन्होंने काफी खूबसूरत अंदाज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

शाहिद और मीरा के इस प्यार को देखकर लड़कियों को हो रही है जलन, फोटो वायरल

 इन दिनों शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती को प्रमोट करने में लगे हैं. इसमें वह दीपिका पादुकोण के पति का रोल निभा रहे हैं. उनके साथ रणवीर सिंह भी हैं. ये पीरियड ड्रामा फिल्म संजय लीला भंसाली ने बनाई है. पहली बार शाहिद किसी पीरियड ड्रामा फिल्म का हिस्सा बने हैं. साथ ही पहली बार ही वह भंसाली के साथ भी काम कर रहे हैं. फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement