शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे एक क्रिकेटर के किरदार में नजर आएंगे. पिछले कुछ समय से इस फिल्म से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में इस फिल्म के सेट से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें शाहिद कपूर रॉयल इनफील्ड बुलेट चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
कबीर सिंह में भी शाहिद कई शॉट्स में आए थे बाइक पर नजर
इस वीडियो में शाहिद सिल्वर और ब्लैक कलर की रॉयल इनफील्ड बाइक को चलाते हुए देखे जा सकते हैं. शाहिद के पीछे एक बच्चे को भी बैठे हुए देखा जा सकता है. शाहिद इस तस्वीर में डार्क कलर की स्वेटशर्ट और ब्लू डेनिम और स्पोर्ट्स शूज में नजर आ रहे हैं. फैंस इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी तुलना कबीर सिंह के किरदार से भी कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म कबीर सिंह में शाहिद ने कई शॉट्स ऐसे दिए थे जिनमें वे बाइक पर बैठे हुए नजर आए थे.
गौरतलब है कि शाहिद कपूर क्रिकेटर रोहित शर्मा के कोच दिनेश से बैटिंग के गुर सीख रहे हैं. दिनेश के अलावा शाहिद को कई रणजी ट्रॉफी कोच भी ट्रेनिंग दे रहे हैं. बता दें कि कबीर सिंह के बाद शाहिद अपने इस रोल को लेकर काफी उत्साहित है. ये फिल्म भी कबीर सिंह की तरह साउथ फिल्म का रीमेक है.
फिल्म कबीर सिंह शाहिद के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी और ये फिल्म साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में भी शुमार है. ये फिल्म कियारा आडवाणी के करियर की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी. ये फिल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज होने जा रही है.