scorecardresearch
 

दूसरी बार पिता बनने जा रहे शाहिद ने पत्नी के नाम किया ये अवॉर्ड

पद्मावत में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शाहिद को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया. शाहिद अपने इस अवॉर्ड को पत्नी मीरा के लिए डेडिकेट किया है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

Advertisement

फिल्म 'पद्मावत' में अपनी अदायगी के लिए बेस्ट एक्टर का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतने वाले शाहिद कपूर ने अपना अवॉर्ड पत्नी मीरा राजपूत को समर्पित किया है.

शाहिद कपूर ने छोड़ा घर, होटल में हुए शिफ्ट

बीते शनिवार इस अवॉर्ड को पाने के बाद शाहिद ने कहा, 'यह इस साल पद्मावत के लिए मेरा पहला पुरस्कार है, इसलिए मैं वास्तव में बहुत खुश हूं और मैं इस अवॉर्ड को अपनी पत्नी मीरा को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि उसने इस अवधि के दौरान एक साल तक मुझे सहन किया, उसके बिना मैं इस फिल्म को करने में काबि‍ल नहीं था. इसलिए मैं उसका बहुत आभारी हूं.'

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

Celebrate Rajput courage and valor once again. Stream @filmpadmaavat exclusively on @amazonvideoin. #PadmaavatOnAmazon amzn.to/2phS7Zr @ranveersingh @deepikapadukone @aditiraohydari @viacom18motionpictures #BhansaliProductions @tseries.official

Advertisement

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद और मीरा की एक बेटी है और हाल ही में इस कपल ने बताया है कि वे एक और बच्चे के माता-पिता बनने जा रहे हैं.

दूसरी बार पापा बनेंगे शाहिद, ऐसे शेयर की खुशखबरी

दूसरी बार पिता बनने के बारे में पूछे जाने पर शाहिद ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं और हम इसे हर किसी के साथ साझा करना चाहते हैं. मीरा इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के जरिए यह खबर शेयर करना चाहती थी और मुझे वह तस्वीर वास्तव में बहुत प्यारी लगी थी. यह हमारे परिवार के लिए शानदार वीकेंड था.'

❤️

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद ने अपने भाई ईशान खट्टर को फिल्मकार माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' को लेकर मिल रही प्रशंसा पर भी खुशी जताई. उन्होंने कहा, ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया है. उसे बहुत प्यार मिल रहा है. वह तालियों और प्रशंसा के योग्य है. वह एक बहुत प्रतिभाशाली लड़का है.'

Advertisement
Advertisement