scorecardresearch
 

...जब अनिल कपूर के बेटे को शाहिद ने कहा- जूता मारूं उतार के?

शाहिद कपूर ने अनिल कपूर के बेटे को आख‍िर क्यों कहा जूता उतार के मारूं क्या? आप भी जानिये...

Advertisement
X
शाहिद कपूर और हर्षवधन कपूर
शाहिद कपूर और हर्षवधन कपूर

शाहिद कपूर अपने करियर के पीक पर हैं. फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अपने बेहतरीन अभ‍िनय का लोहा मनवाने वाले शाहिद को कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया. अपनी आने वाली फिल्म 'रंगून' में वो अब कंगना और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे.

किसके लिए अपना वजन बढ़ा रहे हैं शाहिद कपूर

शाहिद और उनकी वाइफ मीरा को अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते देखा गया है. हाल ही में दोनों आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की सक्सेस पार्टी अटेंड करने पहुंचे.

तो इस वजह से टूट सकती है मीरा-शाहिद की शादी!

शाहिद और मीरा पार्टी में अभी एंटर कर ही रहे थे कि अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर बाहर निकलते हुए नजर आए. हर्षवर्धन ने शाहिद को गले लगाया और बाय कहा.

'रंगून' का ट्रेलर लॉन्च, एक्शन और बोल्डनेस का है गजब तड़का

शाहिद ने मजाक करते हुए कहा कि आजकल ये यंग ब्वॉयज हम जैसे जिम्मेदार कपल्स के आने से पहले ही निकल जाते हैं. उल्टा हो रहा है. हर्षवर्धन ने जवाब देते हुए कहा कि सीनियर्स के लिए कमरा खाली कर रहे हैं.

मीरा और शाहिद कपूर की जोड़ी जगा देगी आपका अरेंज्ड मैरिज में विश्वास...

इस पर शाहिद ने मजाक करते हुए कहा कि 'जूता मारूं उतार के? सीनियर हूं मैं.' इसके बाद दोनों जोर से हंसने लगे.

बता दें कि फिल्म 'मिर्जिया' से फिल्मी जगत में कदम रखने वाले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन अब विक्रमादित्य मोटवाने की आने वाली फिल्म 'भावेश जोशी' में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement