scorecardresearch
 

शाहिद ने शामक डावर के ग्रुप डांस के दौरान की एक पुरानी तस्वीर शेयर की

वैसे बचपन से ही शाहिद कपूर डान्स करते आ रहे हैं और यह तस्वीर शामक डावर के ग्रुप डान्स के दौरान की है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर की पुरानी तस्वीर
शाहिद कपूर की पुरानी तस्वीर

क्या आपने शाहिद कपूर को इस अवतार में देखा है? चेहरे पर आपकी मुस्कान दोगुनी हो गई ना? वैसे बचपन से ही शाहिद कपूर डान्स करते आ रहे हैं और यह तस्वीर शामक डावर के ग्रुप डान्स के दौरान की है.

Advertisement

शाहिद कपूर को फिल्म ताल के एक गीत में भी बैक डांसर के रूप में देखा गया था तब उन्होंने एक्टिंग शुरू नहीं की थी. वैसे शाहिद ने अपने नंगे-पुंगे दोस्त के साथ तस्वीर शेयर करके यह बता दिया है कि इंसान कितना भी बड़ा क्यों ना बन जाए बचपन के दिन ताउम्र याद रहते हैं.

Advertisement
Advertisement