शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जाहिर है, अपनी पहली सोलो 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म से शाहिद कपूर काफी खुश हैं. महज 13 दिनों में 200 करोड़ की कमाई करने वाली ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. अपनी फिल्म की सफलता पर शाहिद ने फैंस के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
पोस्ट में शाहिद ने लिखा, "आपके प्यार के आगे शब्द कम पड़ गए हैं. शुक्रिया उस किरदार को समझने के लिए, उसे माफ करने के लिए और उसे प्यार करने के लिए. हम सब गलतियां करते हैं और हम सभी को अपनी गलतियों के ऊपर उठकर आगे बढ़ना होता है. ताकि हम बेहतर हो सकें. स्मार्ट हो सकें. सहनशील और दयालु हो सकें."
शाहिद ने लिखा, "उस किरदार में कमियां थी. लेकिन वो तो सबमें होती है. आपने उसे जज नहीं किया है, बल्कि उसके अनुभवों को महसूस किया है. उसे समझा है. मैंने कभी लोगों के प्यार के लिए इतना शुक्रगुजार नहीं फील किया है."
View this post on Instagram
Advertisement
शाहिद ने कहा, "मेरे द्वारा निभाए गए सबसे ज्यादा गलतियां करने वाले इस किरदार के चलते मुझे सबसे ज्यादा प्यार मिला है. भारतीय सिनेमा और दर्शकों ने एक लंबी यात्रा तय की है. आप सभी की मैच्योरिटी के लिए शुक्रिया. आप सभी ने मुझे उड़ने के लिए पंख दे दिए हैं. ये फिल्म उन सभी के लिए भी हैं जो मानते हैं कि फिल्म का हीरो हमेशा सुलझा हुआ या अच्छा नहीं हो सकता है बल्कि वो इंसान है और गलतियां कर सकता है. थैंक्यू. आप सभी इस स्टोरी के हीरो हैं."
गौरतलब है कि ये फिल्म तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म ने इस साल सबसे जल्दी 200 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. सलमान खान की फिल्म भारत ने 14 दिनों में 200 करोड़ की कमाई की थी. वहीं शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने 13 दिनों में ये कारनामा कर दिखाया था. जबकि कबीर सिंह भारत से कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.