शाहिद कपूर आजकल काफी सुर्खियों में हैं. चाहे 'कॉफी विद करण' में पत्नी मीरा संग रोमांस की बात हो या संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की. अब शाहिद एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
मैंने अपनी शादी में एक्स गर्लफ्रेंड्स को बुलाया था:शाहिद कपूर
शाहिद अपने परिवार को लेकर कितने पोजेसिव हैं, ये तो सब जानते ही हैं. दरअसल शाहिद ने ट्वीट कर उन फोटोग्राफर्स को लताड़ा है, जो हमेशा उनकी बेटी मीशा की तस्वीर खींचते रहते हैं.
शाहिद-मीरा का 'कॉफी विद करण' में रोमांस
शाहिद ने ट्वीट किया, 'एक छोटी बच्ची के आंखों के 2 फीट सामने से 20 कैमरा फोटो खींचते रहते हैं. फोटोग्राफर्स में कॉमन सेंस नाम की चीज ही नहीं है.'
Unfortunate how some journos don't realise how bad 20 cameras flashing 2 feet away are for an infants eyes. No common sense in their dna.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 5, 2017