शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा को शनिवार रात बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए देखा गया.
मुंबई के एक टैब्लॉयड के मुताबिक जब शाहिद और सोनाक्षी रेस्टोरेंट में रात 11 बजे के आसपास डिनर कर रहे थे तब दोनों के साथ उनके दो दोस्त भी थे. वहां पर कुछ देर वक्त गुजराने के बाद वे शाहिद के जुहू वाले नए घर चले गए.
बताया जाता है कि शाहिद और सोनाक्षी वहां से अलग-अलग निकले. और करीब 12:45 पर वे सभी शाहिद के घर पहुंच गए. बिल्डिंग के बाहर कुछ फोटोग्राफर इंजार कर रहे थे, लेकिन शाहिद ने उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा.
आपको बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी ने उसी एजेंसी के साथ करार किया है जो शाहिद का काम देखती है. माना जा रहा है कि सोनाक्षी ने शाहिद की सलाह पर ही ऐसा किया है.
बहरहाल, शाहिद और सोनाक्षी किसी भी तरह के रोमांस से इनकार कर रहे हैं, लेकिन देर रात इस तरह डिनर करने के बाद तो हम दोनों से यही कहना चाहेंगे कि बिना आग के धुआं नहीं उठता.