scorecardresearch
 

फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर स्टारर 'चिट्टा वे' गाना रिलीज

अभि‍षेक चौबे की अगली फिल्म 'उड़ता पंजाब' का पहला गाना 'चिट्टा वे' रिलीज. गाने में मिलें शाहिद कपूर के टॉमी सिंह देसी रॉकस्टार अवतार से.

Advertisement
X

Advertisement

बिखरे लंबे बाल, आवाज बुलंद और बॉडी पर 'बोर्न टू फ्लाई' का टैटू, यह है फिल्म 'उड़ता पंजाब' से नई उड़ान भरने जा रहे एक्टर शाहिद कपूर का नया देसी रॉकस्टार अवतार. शाहिद के इस ट्रांसफॉर्म लुक को देखा जा सकता है इस फिल्म के रिलीज हुए गाने 'चिट्टा वे' में .

इस गाने के म्यूजिक पर ध्यान तो तब जाए जब शाहिद के फंकी लुक, स्टाइल और डांस मूव्स से ध्यान हटे. 'चिट्टा वे' गाने में शाहिद को नौजवानों की भीड़ का रॉकस्टार दिखाया गया है. गाने में उनकी पीठ पर पंखों वाला टैटू गुदा हुआ नजर आ रहा है जिसमें लिखा है 'बोर्न टू फ्लाई'. जिसका मतलब हुआ जो उड़ने के लिए पैदा हुआ हो और फिर फिल्म के नाम में भी 'उड़ता' अल्फाज है, लेकिन यह उड़ान किसी कामयाबी की ओर नहीं बल्कि नशे की लत से गायब होने की ओर इशारा कर रही है. और फिल्म में इसे शाहिद एक ड्रग एडिक्ट रॉकस्टार के किरदार के जरिए में सिद्ध करते नजर आएंगे. फिल्म में रॉकस्टार टॉमी सिंह के अवतार में नजर आने वाले शाहिद ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'देखना है चिट्टा वे, तो देखो 3..2...1..3..2...1..यहां रहा.

Advertisement

फिल्म के इस गाने में शाहिद कपूर के अलावा, आलिया भट्ट , करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं. इस गाने को कंपोज किया है अमित त्रिवेदी ने. इसे गाया है बाबू हाबी, शाहिद माल्या और भानू प्रताप ने.

पंजाब में फैले ड्रग के जाल और उसके प्रभाव पर बनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' को डायरेक्टर किया है अभि‍षेक चौबे ने. यह फिल्म 17 जून, 2016 को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'उड़ता पंजाब' का गाना 'चिट्टा वे':

Advertisement
Advertisement