विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म हैदर में हीरो शाहिद कपूर अपनी सौतेली मां से रोमांस करते नजर आएंगे. चौंकिए मत, दरअसल एक्ट्रेस तब्बू फिल्म में उनकी सौतेली मां का रोल निभा रही हैं. स्क्रिप्ट इस तरह से गढ़ी गई है कि दोनों के बीच रोमांटिक एंगल डिवेलप हो जाता है.
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक कहानी का यह मोड़ दर्शकों को चौंका सकता है. इसलिए इस सीक्रेट को सख्ती के साथ बचाया जा रहा है.
फिल्म शेक्सपीयर की ट्रैजिडी हैमलेट पर आधारित है. फिल्म में शाहिद लीड रोल प्ले कर रहे हैं. उनकी हीरोइन हैं श्रद्धा कपूर. फिल्म में इरफान खान और केके मेनन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कश्मीर की घाटी में हुई है. इस दौरान कई बार क्रू को विरोध प्रदर्शनों का भी सामना करना पड़ा. यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी.