scorecardresearch
 

कबीर स‍िंह पर शाहिद कपूर- मैं फिल्म के पोस्टर में हूं, अंदर तो कियारा ही हैं

फिल्म कबीर स‍िंह का पोस्टर सामने आने पर शाह‍िद लीड रोल में नजर आए. फिल्म का नाम भी हीरो के नाम पर था. ऐसे में ये फिल्म पूरी तरह से शाह‍िद की मानी जा रही है. लेकिन शाहिद कपूर दूसरी बात कहते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी
शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी

Advertisement

कियारा आडवाणी ने फिल्म फगली से साल 2014 में डेब्यू किया था. इस फिल्म का खास जादू चला नहीं और कियारा का कर‍ियर शुरू होते ही डाउन हो गया. इसके बार कियारा आडवाणी एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आईं. फिल्म ह‍िट रही, लेकिन उनका किरदार काफी छोटा था. कियारा को पहचान वेबसीरीज लस्ट स्टोरीज में न‍िभाए किरदार से मिली. कियारा अब कबीर स‍िंह में नजर आने वाली हैं. लेकिन उनका रोल कैसा है ये शाह‍िद कपूर ने बताया.

फिल्म कबीर स‍िंह का पोस्टर सामने आने पर शाह‍िद लीड रोल में नजर आए. फिल्म का नाम भी हीरो के नाम पर था. ऐसे में ये फिल्म पूरी तरह से शाह‍िद की मानी जा रही है. लेकिन शाह‍िद कपूर का कहना है कि फिल्म के पोस्टर में भले मैं द‍िखाई दे रहा हूं. लेकिन फिल्म देखने पर पता चलेगा कि बस कियारा है.

Advertisement

View this post on Instagram

#terabanjaunga #kabirsingh #shahidkapoor #kiaraadvani #bollywoodstars #bollywoodnews #bollywoodmovies #bollywoodfilm #bollywoodactors #bollywoodactresses #bollywoodsinger #bollywoodsongs #bollywoodqueen #bollywoodbeauty #bollywoodstyle #bollywood

A post shared by ❤️Bollywood❤️ (@_love_.bollywood_) on

द‍िल्ली में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे शाह‍िद कपूर ने बताया कि कियारा ने फिल्म में झंडे गाड़ द‍िए हैं. शानदार काम किया है. शाहिद कपूर ने कहा, "मैं अपने कर‍ियर में पहली बार किसी रीमेक फिल्म में काम कर रहा हूं. वैसे तो लोग कहते हैं रीमेक है तो अच्छा कमाएगी. लेकिन मैंने ये फिल्म इसल‍िए की है क्योंकि लोगों ने इसे बहुत पसंद किया."

बता दें शाह‍िद कपूर की फिल्म कबीर स‍िंह 21 जून को र‍िलीज हो रही है. फिल्म तेलुगू ब्लॉकबसटर अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये साफ है शाह‍िद कपूर ने शानदार काम किया है.

Advertisement
Advertisement