मुंबई में आयोजित हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में एक्टर शाहिद कपूर ने शिरकत की. इस इवेंट में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर तो बात की ही साथ ही अपनी विवादित लेकिन सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह पर भी चर्चा की.
शाहिद से पूछा गया कि 'क्या इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स थे जिनके चलते वे असहज महसूस कर रहे थे? क्या इस कैरेक्टर की कमियों के चलते वे इस किरदार को प्ले करते हुए असहज महसूस कर रहे थे?'
इस बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा कि 'बाजीगर में शाहरुख खान शिल्पा शेट्टी को बिल्डिंग से नीचे गिरा देता है और लोग खुश होते हैं कि अच्छा किया कि शाहरुख ने बदला ले लिया. फिल्म संजू में रणबीर कपूर सोनम के गले में मंगलसूत्र के तौर पर टॉयलेट सीट पहना देता है, उसे सब अवॉर्ड मिल गए, किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई.'
उन्होंने आगे कहा कि 'इसके अलावा एक फिल्म भी आ रही है जोकर जिसके बारे में आपने सुना ही होगा, उसका किरदार भी आपने देखा ही होगा ट्रेलर में कि वो कितना ज्यादा क्रेजी है. तो मेरी समझ में नहीं आता कि जब हर दौर में इस तरह के किरदार लिखे जा रहे हैं और आज भी ऐसे कई कैरेक्टर्स लोग बना रहे हैं तो सब के सब कबीर सिंह के पीछे क्यों पड़े हुए हैं ?'
शाहिद कपूर ने ये भी बताया कि 'इस फिल्म के डायरेक्टर ओरिजिनल कबीर सिंह हैं. शाहिद ने कहा कि मैं उनकी पर्सनल लाइफ पर तो कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन ये सच है कि ये फिल्म कहीं ना कहीं उनके पर्सनल स्पेस से निकली है और इस फिल्म को लेकर वे बहुत पैशनेट रहे और मैं जानता हूं कि उनके लिए ये फिल्म काफी मायने रखती है.
'