scorecardresearch
 

पहली मुलाकात में 13 साल छोटी पत्नी के साथ उम्र में फर्क को लेकर नर्वस थे शाहिद कपूर

उम्र में बड़ा अंतर होने के बावजूद शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने इसकी परवाह नहीं की. हालांकि शुरुआत में शाहिद इस बात को लेकर नर्वस जरूर थे.

Advertisement
X
पत्नी के साथ शाहिद कपूर
पत्नी के साथ शाहिद कपूर

Advertisement

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के कूल कपल में शुमार किए जाते हैं. शाहिद ने जब मीरा के साथ शादी की थी तब उनकी उम्र 34 साल थी और मीरा उस समय सिर्फ 21 साल की थीं. उम्र में बड़ा अंतर होने के बावजूद दोनों ने कभी इस बात की परवाह नहीं की. हालांकि शुरू शुरू में शाहिद थोड़े नर्वस थे. अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाले शाहिद ने अपनी इस नर्वसनेस से जुड़ा किस्सा शेयर किया है.

शाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा, "उस दौरान मौसम काफी अच्छा था और शाम के पांच बजे हुए थे. मीरा के चेहरे पर लाइट आ रही थी, अचानक वो मेरी तरफ पलटी और स्माइल करते हुए कुछ कहने लगी. मैं मन ही मन सोच रहा था कि ये इतनी यंग है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इसे लाइक करता हूं. क्या मैं ठीक हूं? मेरे साथ कुछ गलत तो नहीं हो रहा है?"

Advertisement

मीरा और अपनी उम्र में अंतर को लेकर शाहिद कपूर नर्वस थे. फिलहाल दोनों को बॉलीवुड के शानदार कपल में शुमार किया जाता है. पति और बच्चों के साथ मीरा की ट्यूनिंग देखने लायक होती है.   

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

View this post on Instagram

Come to TikTok and check out my duet with @yamigautam Our new film Batti Gul Meter Chalu will release on 21st Sept 2018 See you at the cinemas! Big ❤@indiatiktok #tiktokindia #BGMC #BattiGulMeterChalu #FactsnFigures

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

View this post on Instagram

❤️ happy Diwali everyone. Hope you spent it with those who matter most.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

रणवीर से कोल्ड वॉर को लेकर चर्चा 

फिलहाल शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की कोल्ड वॉर को लेकर काफी चर्चाएं हैं. दोनों सितारों ने अपने इंटरव्यूज में कुछ बयान दिए हैं. बता दें कि दोनों दीपिका पादुकोण के साथ पिछले साल रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में नजर आए थे.

Advertisement

पद्मावत के बाद शाहिद कपूर की फिल्म "बत्ती गुल और मीटर चालू" आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई. शाहिद फिलहाल अपनी नई फिल्म कबीर सिंह की तैयारियों में व्यस्त हैं. ये फिल्म सुपरहिट तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. फिल्म में शाहिद, कियारा आडवाणी के साथ नज़र आएंगे.  

Advertisement
Advertisement