scorecardresearch
 

'उड़ता पंजाब' के टॉमी से कितना अलग है कबीर सिंह? शाहिद कपूर ने दिया ये जवाब

शाहिद कपूर ने दोनों फिल्मों में ड्रग एडिक्ट का किरदार निभाया है. उन्होंने हाल ही में दोनों किरदारों के बारे में बात की.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

शाहिद कपूर फिल्म कमीने के साथ साबित कर चुके थे कि वे इंडस्ट्री में गंभीर रोल्स करने का माद्दा भी रखते हैं. इसके बाद उन्होंने 'हैदर' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों से भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. शाहिद अपनी आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' में एक शराबी डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं. वे अपनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में भी ड्रग एडिक्ट रॉकस्टार का केरेक्टर प्ले कर चुके हैं. शाहिद ने हाल ही में दोनों किरदारों के बारे में बात की.

शाहिद ने बताया कि टॉमी सिंह आत्ममुग्ध था लेकिन कबीर सिंह इसके विपरीत है. उन्होंने कहा कि टॉमी सिंह एक बेहद आत्ममुग्ध शख़्स था जिसका इंटेलेक्ट लेवल शून्य था. वो केवल अपने बारे में सोचता है और बाद में उसे एहसास होता है कि उसे किसी दूसरे के लिए भी कुछ करना चाहिए. कबीर जबकि इसके एकदम उलट है. वो एक लड़की से इतना प्यार करता है कि वो इसके चलते अपने आपको ही नुकसान पहुंचाने लगता है.

Advertisement

View this post on Instagram

#kabirsingh 15 days to go.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद ने ये भी माना कि फिल्म का ट्रेलर थोड़ा डार्क है लेकिन वे ये भी कहते हैं कि ये एक खुशनुमा फिल्म है. उन्होंने कहा कि अगर फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरी तरह से देखा जाए तो ये एक रोमांटिक फिल्म है और इसके कुछ हिस्सों में डार्क एलिमेंट्स हैं. कुल मिलाकर हमने एक मनोरंजक फिल्म बनाने की कोशिश की है. गौरतलब है कि उड़ता पंजाब में शाहिद ने एक ड्रग एडिक्ट रॉकस्टार टॉमी सिंह की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे भी नज़र आए थे.

View this post on Instagram

#us

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

वही फिल्म 'कबीर सिंह' की बात करें तो ये तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. 'अर्जुन रेड्डी' में तेलुगू एक्टर विजय देवराकोंडा ने मुख्य किरदार निभाया था. 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर, एक शराबी और नशेड़ी डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं, जिसे अपने गुस्से पर काबू करना नहीं आता. इस फिल्म में शाहिद, कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर और गानों में शाहिद और कियारा की केमिस्ट्री को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement