scorecardresearch
 

'उड़ता पंजाब' के लिए शाहिद ने 15 से भी ज्यादा लुक ट्राई किए

अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए अभिनेता शाहिद कपूर ने एक, दो नहीं, बल्कि पूरे 15 तरह के लुक ट्राई किए. अभिषेक चौबे के दिए गए सुझाव के चलते शाहिद ने कई तरह के लुक बनाए.

Advertisement
X
शाहिद कपूर के अलग-अलग लुक
शाहिद कपूर के अलग-अलग लुक

अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए अभिनेता शाहिद कपूर ने एक, दो नहीं, बल्कि पूरे 15 तरह के लुक ट्राई किए. अभिषेक चौबे के दिए गए सुझाव के चलते शाहिद ने कई तरह के लुक बनाए.

Advertisement

शाहिद कई हेयर स्टाइलिस्ट और ड्रेसर्स से मुलाकात करके कभी पोनी टेल, तो कभी सीधे बाल तो कभी हल्की दाढ़ी वाले लुक को ट्राई किए और इतना ही नहीं अपने बाल को कलर करने के साथ-साथ अपनी बॉडी भी बना रहे हैं.

शाहिद नियमित तरीके से फिल्म की वर्कशॉप में जा रहे हैं. वह अपने किरदार के संवादों को बार-बार तैयार कर रहे हैं. यही कारण है की कुछ दिनों पहले शाहिद ने ये तक कह दिया था की ये काफी मुश्किल फिल्म होने वाली है.

फिल्म उड़ता पंजाब में शाहिद के साथ आलिया भट्ट है और फिल्म में अहम रोल में करीना कपूर खान भी दिखेंगी.

Advertisement
Advertisement