scorecardresearch
 

क्या शाहिद कपूर का अकाउंट हो गया हैक? खिलजी पर किया ऐसा ट्वीट

शा‍ह‍िद कपूर का टि्वटर अकाउंट हैक कर अभद्र भाषा में किया गया ट्वीट्.

Advertisement
X
शा‍ह‍िद कपूर
शा‍ह‍िद कपूर

Advertisement

शाहिद कपूर का टि्वटर अकाउंट गुरुवार को हैक हो गया. उनका अकाउंट हैक करके उस पर ट्वीट किया गया, "राजा अलाउद्दीन खिलजी ऐसे बर्बर, जानवर और ह... आदमी नहीं जैसे आपको दिखाई दिए. अलाउद्दीन एक मात्र ऐसे व्यक्त‍ि हैं, जिसे शादी करने का चांस मिला और उसके पास बहुत सारा काम था."

शाहिद के अकाउंट पर एक फोटो भी पोस्ट कर दिया. यूजर्स ने शाहिद को बताया कि किसी टर्किश हैकर ग्रुप द्वारा उनका अकाउंट हैक किया गया है. यह भी कि ये राष्ट्रवादी लोग हैं. हैकर्स के ट्वीट का कई लोगों ने इसका मजाक भी बनाया.

बता दें कि बुधवार को ही शाहिद के घर बेटे को जन्म हुआ है और आज वे इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं. शाहिद को टि्वटर पर ही कल से हजारों लोगों ने उन्हें बधाई दी.

Advertisement

हैकर्स का ये ट्वीट शाहिद की फिल्म पद्मावत के एक किरदार अलाउद्दीन खिलजी को टारगेट कर लिखा गया है. ये किरदार रणवीर सिंह ने निभाया था. इसके बारे में ही ट्वीट किया गया. इसकी आधी लाइन किसी अन्य भाषा में लिखी गई.

फैन्स ने सुझाया बेटे का नाम

लोग बधाई देने के अलावा शाहिद-मीरा को उनके बेटे का नाम भी सुझा रहे हैं. ट्विटर यूजर्स ने शाहिद-मीरा की मुश्किल आसान करने के लिए कई नामों के ऑप्शन दिए हैं. इससे पता चलता है कि फैंस एक्टर के घर आईं खुशियों के लिए कितने एक्साइटेड हैं.

फैंस ने शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के नामों को जोड़कर दो नाम बनाए हैं. जैसे कि राहिद और शामी. एक फैन ने कहा कि प्लीज आप अपने बेटे का नाम शामी कपूर रखें जैसे मीशा कपूर रखा है.

Advertisement
Advertisement