इटली में आयोजित रोम फिल्मोत्सव के नौंवे एडिशन में एक्टर शाहिद कपूर और फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने अपनी हालिया फिल्म ‘हैदर’ की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. प्रशंसकों के भारी शोर शराबे और तालियों की गूंज के बीच दोनों ही रेड कार्पेट पर चले. प्रशंसक वहां शाहिद और विशाल की एक झलक पाने के लिए बेताब थे.
विलियम शेक्सपीयर के नाटक ‘हेमलेट’ पर आधारित फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है. उन्होंने रेड कार्पेट पर डांसर्स के साथ बॉलीवुड के गानों पर डांस भी किया.
शाहिद ने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाईं. विशाल ने इटली के फिल्म निर्माता मैक्रो मूलर से मुलाकात की, जो साल 2001 में आई युद्ध पर आधारित ऑस्कर विजेता फिल्म ‘नो मैन्स लैंड’ के सह-निर्माता थे.
रोम से रवाना होने से पहले शाहिद ने इस प्रतिष्ठित फिल्मोत्सव में शामिल होने के अपने अनुभवों को ट्विटर पर साझा किया और अपनी उत्सुकता जाहिर की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सुप्रभात.. रोम फिल्मोत्सव में ‘हैदर’ का प्रदर्शन, बड़ी सी मुस्कान और खुशियां अपार..’
En route Rome film festival to share #haider .. big smile happy times .. morning all
— sHAhID kapooR (@shahidkapoor) October 24, 2014
- इनपुट भाषा से