अब शाहिद कपूर की बचपन की तमन्ना पूरी होने वाली है. साजिद नाडियाडवाला ने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मगाधीरा' के हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद लिए हैं और शाहिद कपूर को इस फिल्म के लिए साइन किया है.
शाहिद कपूर इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. शाहिद ने कहा,'बचपन से मेरा सपना था, घोड़े पर बैठ कर तलवार पकड़ने का और
मगाधीरा के साथ मेरा ये सपना पूरा हो जाएगा.' ओरिजनल साउथ की मगाधीरा में सुपर स्टार राम चरण और काजल अग्रवाल प्रमुख भूमिका में थे. वैसे शाहिद ने हाल ही में विकास
बहल की फिल्म "शानदार" की शूटिंग पूरी की है.
फिलहाल शाहिद अभिषेक चौबे की "उड़ता पंजाब" करेंगे और ठीक उसके बाद 'मगाधीरा' के हिंदी रीमेक के लिए तैयार हो जाएंगे.