scorecardresearch
 

क्या रणवीर सिंह संग खत्म हुई कोल्ड वॉर? शाह‍िद कपूर ने द‍िया ये जवाब

शाह‍िद कपूर इन द‍िनों हिंदी में बन रही साउथ की एक रीमेक फिल्म में व्यस्त बताए जा रहे हैं. शाह‍िद इससे पहले 2019 में बत्ती गुल और मीटर चालू के अलावा पद्मावत में नजर आए थे.

Advertisement
X
शाह‍िद कपूर (PHOTO: इंस्टाग्राम)
शाह‍िद कपूर (PHOTO: इंस्टाग्राम)

Advertisement

Shahid Kapoor ranveer singh cold war end शाह‍िद कपूर इन द‍िनों "कबीर स‍िंह" नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. ये एक तेलुगू फिल्म की रीमेक बताई जा रही है. शाह‍िद इससे पहले 2019 में "बत्ती गुल मीटर चालू" और "पद्मावत" में नजर आए थे. पद्मावत के बाद शाहिद कपूर और रणवीर स‍िंह के बीच कोल्ड वॉर की चर्चा जोरों पर रही. शाह‍िद ने कहा था कि पद्मावत के सेट पर उन्हें आउटसाइडर जैसा महसूस हुआ. पद्मावत में रणवीर के रोल को लेकर कहा था, ये रोल मैं उनसे बेहतर करता.

कमीने को लेकर रणवीर ने भी कहा था कि शाहिद से अच्छा काम वे करते. इसी के बाद कोल्ड वार की खबरें आने लगी. ये भी कहा गया कि अब शाहिद और रणवीर भविष्य में कभी काम नहीं करेंगे. बाद में रणवीर ने अपने बयान को लेकर खेद भी जताया. शाह‍िद ने भी आख‍िरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. शाह‍िद ने "फेमसली फ‍िल्मफेयर" के एक प्रोमो में रणवीर संग काम करने के सवाल पर जवाब देते नजर आ रहे हैं. शाह‍िद ने कहा है, "हां, जरूर. मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं."

Advertisement

शाह‍िद के इस बयान से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों एक्टर को पर्दे पर फैंस साथ में देख सकेंगे. वैसे शाह‍िद कपूर के आउटसाइडर वाले बयान पर विवाद के बाद हाल ही में रणवीर ने यह भी कहा है, "शाहिद कपूर और मेरे बीच सबकुछ ठीक था. हम एकसाथ बहुत खुश थे. मुझे लगता है कि पद्मावत की शूटिंग के दौरान हमने अच्छा समय बिताया.''

View this post on Instagram

On the next episode of #FamouslyFilmfare S2, watch @shahidkapoor get candid with editor @jiteshpillaai, this Sunday at 7:30 pm, only on @colorsinfinitytv. @americanexpress @mynykaa

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

तो माना जा सकता है कि दोनों एक्टर्स के बीच अब सबकुछ ठीक ठाक है. शाह‍िद ने हाल ही में दीपिका और रणवीर की शादी पर भी खास अंदाज में ट‍िप्पणी की थी. शादी के बाद रणवीर को दीप‍िका के ख्याल रखने की सलाह देते हुए शाहिद ने कहा था, "वे राजा रतन सिंह रावल की तरह उनका ख्याल रखें." बता दें कि राजा रतन स‍िंह रावल का किरदार शाह‍िद कपूर ने पद्मावत में न‍िभाया था.

Advertisement

दीप‍िका ने उनकी पत्नी का रोल किया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने खिलजी की भूमिका निभाई थी. 

Advertisement
Advertisement