बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की आने वाली रोमांटिक फिल्म 'रंगून' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है. शाहिद ने ट्विटर पर लिखा, 'मॉर्निग ट्विप्स 'रंगून' की शूटिंग का आखिरी दिन है.'
Morning tweeps. Last day on #Rangoon trailer launch of #UdtaPunjab big day. Feeling the vibes.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 16, 2016
'रंगून' में शाहिद हल्की दाढ़ी और पतली सी मूंछ में नजर आएंगे. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस पीरियड ड्रामा फिल्म में शाहिद के साथ कंगना रनोट और सैफ अली खान भी नजर आएंगे. यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी.
शाहिद पहले भी विशाल भारद्वाज के निर्देशन की 'कमीने' और 'हैदर' जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं. देखना होगा कि 'रंगून' भी दर्शकों पर वैसा जादू चला पाएगी या नहीं.