आप सभी को पता है कि शाहिद कपूर जुलाई के महीने में अपनी दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन शाहिद अपनी शादी भारत में नहीं बल्कि 'ग्रीस' में करेंगे. जानते हैं क्यों?
दरअसल शाहिद के इस प्लान में उनकी आने वाली फिल्म 'शानदार ' का बड़ा हाथ है. सूत्रों से पता चला है कि शाहिद और आलिया भट्ट फिल्म 'शानदार' में साथ काम कर रहे हैं जिसमें दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग करते हैं. फिल्म के इस कॉन्सेप्ट से शाहिद इतना प्रभावित हुए कि उन्होने खुद के लिए भी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर ली . शाहिद ने शादी ग्रीस में रखी है जिसमें 4 दिनों का बड़ा सेलिब्रेशन होने वाला है'.
अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के मुताबिक, शाहिद की शादी में सिर्फ शाकाहारी खाना ही खिलाया जायेगा क्योंकि शाहिद और मीरा के परिवार 'राधा स्वामी सत्संग व्यास' के अनुयायी हैं जिस कारण सिर्फ शाकाहार ही मेहमानों को परोसने की बात कही जा रही है.'
शाहिद कपूर का हनीमून प्लान भी काफी छोटा रहेगा क्योंकि उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब ' की शूटिंग अभी भी बाकी है और साथ ही शाहिद पर 'शानदार' के प्रमोशन्स की जिम्मेदारी भी है.