scorecardresearch
 

बचपन में पिता से मिलने को तरसते थे शाहिद कपूर

शाहिद कपूर मुंबई में अपने पिता पंकज कपूर के साथ एक ही बिल्डिंग में रहते हैं, एक समय था जब वो उनसे मिलने के लिए तरसते थे. इस बात की खबर शायद काफी कम लोगों को होगी कि शाहिद ने अपने बचपन के कई साल पिता पंकज कपूर से दूर रहकर गुजारे हैं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और पंकज कपूर की फाइल फोटो
शाहिद कपूर और पंकज कपूर की फाइल फोटो

शाहिद कपूर मुंबई में अपने पिता पंकज कपूर के साथ एक ही बिल्डिंग में रहते हैं, एक समय था जब वो उनसे मिलने के लिए तरसते थे. इस बात की खबर शायद काफी कम लोगों को होगी कि शाहिद ने अपने बचपन के कई साल पिता पंकज कपूर से दूर रहकर गुजारे हैं.

Advertisement

शाहिद जब तीन साल के थे और दिल्ली में रहते थे तब पंकज कपूर मुंबई चले आए थे. वे एक साधारण परिवार से थे और उस दौरान उनके हालात हवाई जहाज से सफर करने के नहीं थे. इसलिए ट्रेन से सफर करके मिलने जाते थे, वो भी किसी त्यौहार के मौके पर. उनके लिए ऐसे मौके बेहद खास और भावुक होते थे क्योंकि वे लम्बे अर्से के बाद मिल पाते थे.

जब शाहिद दस साल के हुए तब वे मुंबई आ गए थे और अपने पिता के साथ रहने लगे थे. शाहिद का अपने पिता के साथ एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है और वो उनके लिए पिता से ज्‍यादा दोस्त हैं, जिनके साथ वो हर बात शेयर करते हैं.

शाहिद उसी बिल्डिंग में रहते हैं जिसमें उनके पिता रहते हैं. दोनों को अब एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलता है. वे साथ में खाते हैं, छुट्टियों पर भी जाते हैं और फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बातचीत करते हैं. शाहिद बताते हैं, ‘डैड के साथ कई तरह की चीजों पर बात करना काफी मजेदार है. वे मेरे लिए दोस्त की तरह है.’

Advertisement
Advertisement