scorecardresearch
 

आने वाली फिल्म 'रंगून' में ऐसे नजर आएंगे शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने फिल्म 'रंगून' के सेट पर क्लि‍क की गई उनकी नए लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.

Advertisement
X
फिल्म 'रंगून' के सेट पर शाहिद कपूर
फिल्म 'रंगून' के सेट पर शाहिद कपूर

Advertisement

हैदर स्टार शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रंगून की शूटिंग में व्यस्त हैं. शाहिद ने हाल ही में इस फिल्म के शूटिंग सेट क्लिक की गई एक खास तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

इस तस्वीर में शाहिद का रफ लुक सामने आयस है. शाहिद इस लुक में उनके द्वारा अदा किए गए पहले सभी किरदारों से जुदा नजर आ रहे हैं. शाहिद ने खुद इंस्टाग्राम पर भी इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, आखि‍रकार जिंदगी के सबसे ज्यादा चहेते अवतार में लौटा आया.'

Finally back after the most demanding and exhausting sched of my life. #rangoondiaries

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद की इस तस्वीर से पहले फिल्म 'रंगून' से यह तस्वीर भी सामने आई थी.

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस पीरियड़ ड्रामा फिल्म में शाहिद के साथ कंगना रनोट और सैफ अली खान भी नजर आएंगे. यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement