scorecardresearch
 

शाहिद कपूर की छोटी बहन सना की गुपचुप हुई सगाई!

खबरों के मुताबिक शाहिद कपूर की छोटी बहन सना कपूर ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और सना कपूर
शाहिद कपूर और सना कपूर

Advertisement

अभिनेता शाहिद कपूर की छोटी बहन सना कपूर की सगाई हो गई है. सना ने शाहिद और आलिया के साथ 'शानदार' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.

पिंकविला की रिपोर्ट को मानें तो सना ने मनोज पहवा और सीमा भार्गव पहवा के बेटे मयंक पहवा से सगाई कर ली है. सगाई बहुत शांत तरीके से की गई क्योंकि पहवा परिवार ओम पुरी से बेहद करीब था और उनकी मृत्यु के बाद वो लोग धूमधाम से सगाई नहीं करना चाहते थे.

दरअसल दोनों की सगाई की बात ओम पुरी की पत्नी नंदिता के मुंह से उस समय निकल गई थी, जब वो ओम पुरी के मौत के पहले के समय के बारे में बता रही थीं. नंदिता ने कहा, 'हमलोग पंकज कपूर की बेटी सना और पहवा के बेटे मयंक की सगाई में जाने वाले थे. ओम ने मुझे फोन किया...'

Advertisement

Advertisement
Advertisement