scorecardresearch
 

शाहिद की शादी के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

एक्टर शाहिद कपूर यूं तो बॉलीवुड में कई साल सच्चे प्यार की तलाश में भटके लेकिन उनकी तलाश पूरी हुई मीरा राजपूत पर. शाहिद 7 जुलाई को दिल्ली की मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Advertisement
X
मीरा के साथ डांस करते शाहिद
मीरा के साथ डांस करते शाहिद

एक्टर शाहिद कपूर यूं तो बॉलीवुड में कई साल सच्चे प्यार की तलाश में भटके लेकिन उनकी तलाश पूरी हुई मीरा राजपूत पर. शाहिद 7 जुलाई को दिल्ली की मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शाहिद के चाहने वालों के लिए इससे बड़ी खबर और क्या हो सकती है. यहां हम आपको शाहिद की शादी के बारे में वो सब कुछ बताने जा रहे हैं जो आप जानना चाहते हैं.

Advertisement

1. छतरपुर में मीरा के घर पर शादी की रस्म अदायगी के बाद शाहिद मीरा और उनके माता-पिता पार्टी के लिए गुड़गांव के होटल ओबरॉय पहुंचेंगे.

2. पहले खबरें थी कि शाहिद अपने शादी के पहले बैचलर पार्टी देंगे और शादी ग्रीस में करेंगे लेकिन शाहिद अपने बिजी शेड्यूल की वजह से ऐसा नहीं कर सके.

3. शादी की रस्म 'ब्राइडल शावर' का समापन मीरा के घर छतरपुर पर हुआ जिसमें शाहिद कपूर भी शामिल हुए थे.

4. शाहिद की शादी का कार्ड कुछ दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. ग्रीन और हल्के व्हाइट कलर का यह कार्ड काफी खूबसूरत और यूनीक है.

5. शादी के पहले की संगीत और मेंहदी की रस्मों में परिवार वालों और बेहद करीबियों को ही शामिल किया गया है.

6. दोनों को आशीवार्द देने के लिए राधा स्वामी सत्संग ब्यास भी शादी के अवसर पर मौजूद रहेंगे. दोनों परिवारों के लोग इस धार्मिक समूह का हिस्सा हैं. इसी समूह की वजह से शाहिद और मीरा की मुलाकात हुई थी.

Advertisement

7. शादी का खाना पूरी तरह से शाकाहारी होगा. दोनों परिवार के लोगों के अलावा और भी कई लोग वहां होंगे जो राधा स्वामी सत्संग ब्यास समूह का हिस्सा हैं.

8. खाने के अलावा शाम के मेन्यू में विभिन्न प्रकार के जयपुरिया पान भी रहेंगे.

9. शाहिद का परिधान उनके दोस्त कुणाल रावल ने डिजाइन किया है वहीं मीरा की शादी की ड्रेस मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन की है.

10. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी मुंबई चले जाएंगे, जहां पर 12 जुलाई को एक ग्रांड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. इसमें बॉलीवुड हस्तियां हिस्सा लेंगी.

 

Advertisement
Advertisement