scorecardresearch
 

6 लाख किराए वाले प्रेसिडेंशियल सुइट में रहेंगे शाहिद

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. उनके परिवार वाले पहुंच गए हैं और मेहमानों का आना जारी है. शादी गुड़गांव में है, इसके लिए वहां एक होटल में 50 कमरे बुक कराए गए हैं.

Advertisement
X
मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होते शाहिद
मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होते शाहिद

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. उनके परिवार वाले पहुंच गए हैं और मेहमानों का आना जारी है. शादी गुड़गांव में है, इसके लिए वहां एक होटल में 50 कमरे बुक कराए गए हैं.

Advertisement

जाने-माने एक्टर पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे शाहिद कपूर दिल्ली यूनिवर्सिटी के 'लेडी श्रीराम कॉलेज' की ग्रेजुएट मीरा राजपूत से शादी करने जा रहे हैं. दोनों परिवार 'राधा स्वामी सत्संग व्यास' से जुड़े होने की वजह से एक-दूसरे के संपर्क में आए. शाहिद, मीरा से 12 साल बड़े हैं.

होटल ट्राइडेंट में इकट्ठे हो रहे मेहमान
शाहिद के परिवार वालों ने शादी के लिए रविवार रात से गुड़गांव के 'होटल ट्राइडेंट' आना शुरू कर दिया और यह सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को पिता पंकज कपूर और शाहिद की दूसरी मां सुप्रिया पाठक के कुछ फोटो इंटरनेट पर देखे गए. इनमें पंकज जींस और सुप्रिया सादे सलवार कमीज में हाथ में गजरा लिए गुड़गांव के 'होटल ट्राइडेंट' में प्रवेश करती दिखीं.

प्रेसिडेंशियल सुइट में रात गुजारेंगे शाहिद
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 'परिवार और मेहमानों के लिए गुड़गांव के 'ट्राइडेंट होटल' में 50 कमरे बुक कराए गए हैं और शाहिद के लिए 'द ओबरॉय होटल' का प्रेसिडेंशियल सुइट बुक है'.

Advertisement

'द ओबरॉय' की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, प्रेसिडेंशियल सुइट दो लग्जरी बेडरूम वाली जगह है, जो 5,300 वर्ग फुट में हुआ है.

जिसमें इतालवी मार्बल वाली चिमनी, डाइनिंग रूम, स्टडी रूम, पैंट्री, जिम-कम-योगा रूम और बाहर एक स्वीमिंग पूल शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, 'इसका एक रात का किराया 6 लाख रुपये से अधिक है.'

शादी में नहीं शामिल होंगी बॉलीवुड हस्तियां
शाहिद से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, 'वैवाहिक कार्यक्रम को सादा रखना है और नामचीन हस्तियों को शादी में नहीं बुलाने की योजना है. शादी में सिर्फ दंपति के परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. 12 जुलाई को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड हस्तियां शिरकत करेंगी.'

नामचीन डिजाइनर्स ने तैयार किए हैं परिधान
शादी के लिए शाहिद का परिधान उनके डिजाइनर दोस्त कुणाल रावल ने तैयार किया है. वहीं, मीरा की पोशाक मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन की है.

 इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement