scorecardresearch
 

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत प्रेग्नेंसी चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत प्रेग्नेंसी चकेअप के लिए मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती. चकेअप के बाद घर लौंटी मीरा.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की प्रेग्नेंट पत्नी मीरा राजपूत जल्द अपने थर्ड ट्रि‍मेस्टर में कदम रखने जा रही हैं, जिसके चलते हाल ही में उन्हें प्रेग्नेंसी चेकअप के लिए अस्पताल में भर्जी करवाया गया.

शाहिद भी अपने शूटिंग शड्यूल से खासतौर से पत्नी मीरा के लिए वक्त निकालकर उनकी देख रेख में जुटे हैं. spotboy में छपी खबर के मुताबिक, वीकेंड पर शाहिद और मीरा रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में थे. इस वीकेंड ही मीरा को प्रेग्नेंसी चेकअप्स के चलते मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जब तक मीरा हॉस्पि‍टल में थीं तब तक शाहिद कपूर उनके साथ ही रहे. अब यह कपल रूटीन चेकअप के बाद घर वापिस लौट आया है.

अपना सेकंड ट्रि‍मेस्टर को पूरा कर चुकीं मीरा राजपूत के सितंबर महीने में मां बनने कि खबर है. मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक, 'शाहिद मीरा की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ रहे वह उनकी हर क्रेविंग और बाकी चीजों का बखूबी ध्यान रख रहे हैं.' शाहिद कपूर इन दिनों कितने व्यस्त हैं इसका अंदाज उनकी इस तस्वीर के जरिए लगाया जा सकता है. अपने शूटिंग शड्यूल से वक्त निकालकर शाहिद मीरा संग ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

 

Been a tiring week. Feeling the sun and chilling with family. #familylove

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

Advertisement
Advertisement