scorecardresearch
 

कियारा नहीं कबीर सिंह के लिए ये एक्ट्रेस थीं निर्देशक की पहली पसंद

कबीर सिंह में प्रीति के रोल की ओरिजनल च्वॉइस कियारा आडवाणी नहीं बल्क‍ि तारा सुतारिया थीं. SOTY 2 की शूटिंग के कारण तारा ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. अब कबीर सिंह की सक्सेस को देखकर तारा ने ये कहा है.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी

Advertisement

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर जमकर डटी हुई है. जहां एक ओर फिल्म के एक्टर शाहिद के किरदार की आलोचना की जा रही है वहीं दूसरी ओर कियारा के किरदार प्रीति को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि कबीर सिंह में प्रीति के रोल की ओरिजनल च्वॉइस कियारा आडवाणी नहीं बल्क‍ि तारा सुतारिया थीं.

जी हां, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (SOTY 2) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया कबीर सिंह की पहली पसंद थीं. लेकिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग में बिजी होने के कारण तारा के पास डेट्स नहीं थे. डेट्स की कमी के कारण तारा ने फिल्म को छोड़ दिया, फिर इस फिल्म के लिए कियारा को फाइनल किया गया. बॉक्स ऑफिस पर तारा सुतारिया, टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म SOTY 2 का क्या हश्र हुआ, ये हम सब जानते हैं. जहां तारा की डेब्यू फिल्म फ्लॉप हुई वहीं उनके पास आई फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित हो रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy days are here again🖤 @lakshmilehr @mehakoberoi @shikha298 📷 @mohitmulchandaniphoto

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

एक इंटरव्यू के दौरान तारा से जब कबीर सिंह छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'यह एक हिट फिल्म का रीमेक है, इसलिए इसे अच्छा करना ही था.' इसके अलावा फिल्म के क्रिटिक्स से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'एक महिला, इंसान और एक कलाकार होने के नाते मेरे ऊपर कुछ सोशल जिम्मेदारी है, पर एक कलाकार के तौर पर हमारे पास आर्ट‍िस्ट‍िक फ्रीडम और खुद को जाहिर करने की आजादी है. ये तो ऑडियंश पर निर्भर करता है कि वे क्या मायने निकाल रहे हैं. व्यक्त‍िगत तौर पर मैं अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह दोनों की फैन हूं.'

View this post on Instagram

❤️🙏🏼

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

गौरतलब है कि तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह पर्दे पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. महज चार दिन के अंदर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. एक हफ्ते के बाद 8वें दिन फिल्म ने 146.63 करोड़ की कुल कमाई कर दूसरी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Advertisement
Advertisement