शाहिद कपूर को उनकी ऐक्टिंग के अलावा जबरदस्त डांसिंग के लिए भी पहचाना जाता है. लेकिन आर...राजुकमार की शूटिंग के दौरान उस समय दिलचस्प वाकया हुआ जब उन्हें अपने गुरु शामक डावर के स्टाइल को भूल फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा के डांस स्टाइल को सीखना पड़ा.
शाहिद कपूर कहते हैं, “डांस मेरे लिए एक जूनून की तरह है. में हमेशा यही सोचता हूं कि की में अभी-अभी अच्छा डांसर बना हूं. प्रभु सर का डांसिंग स्टाइल सबसे जुदा है और उनका डांसिंग स्टाइल सीखने के लिए मुझे अपने डांस स्टाइल को कुछ समय के लिए भूलना पड़ा. सच में प्रभु सर का स्टाइल बहुत ही अलग है और यह मेरे लिए चैलेंज था.”
आर...राजकुमार के डायरेक्टर प्रभुदेवा कहते हैं, “शाहिद एक बेहतरीन डांसर हैं और इसके गवाह खुद उनके फैन्स होंगे जब 'गंदी बात' में शाहिद का धमाल डांस देखेंगे. मैंने शाहिद को इस गाने के लिए स्टेप सिखाने के लिए कुछ खास मेहनत नहीं की है. वे बहुत ही जल्दी स्टेप्स पकड़ लेते हैं.” शायद इसी फ्यूजन की वजह से गंदी बात काफी लोकप्रिय भी हो रहा है.