फिल्म 'शानदार' में जल्द नजर आने वाले शाहिद कपूर ने एक और फिल्म साइन की है. फिल्म का नाम 'एके वर्सेस एसके' बताया जा रहा है जिसकी कहानी एक लड़के और लड़की की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी.
अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के अनुसार एक्टर शाहिद कपूर ने विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म साइन की है जिसका नाम 'AK Vs SK' होगा. दरअसल इस टाइटल में फिल्म के अहम किरदारों के नाम छुपे हुए हैं. फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश जारी है. फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू की जा सकती है.
वैसे इन दिनों शाहिद अपने टीवी शो 'झलक रीलोडेड' के साथ-साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की तैयारियों में भी व्यस्त हैं, वहीं विक्रमादित्य मोटवानी भी हर्षवर्धन कपूर के साथ फिल्म 'भावेश जोशी' में बिजी हैं.