शाहिद और मीरा ने शुक्रवार की शाम अपनी जिंदगी में नन्ही परी का स्वागत किया. जी हां, शाहिद की पत्नी मीरा ने खार के हिंदुजा हेल्थकेयर सर्जिकल अस्पताल में बेटी को जन्म दिया.
ऐसी उम्मीद थी कि मीरा सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी, लेकिन उन्हें पहले ही अस्पताल में भर्ती होता देख ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि मीरा सितंबर से पहले ही बच्चे को जन्म दे सकती हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही.
शाहिद ने ट्विटर पर अपनी बेटी के जन्म की खुशी जाहिर की. वहीं, रितेश देशमुख, जेनेलिया, आलिया और अनुष्का सहित बॉलीवुड के कई जाने माने सितारों ने भी कुछ इस अंदाज में ट्विटर पर उन्हें बधाई दी.
Congratulations @shahidkapoor & Mira on birth of an angel . Welcome to the club my friend. Love & blessings to the little one.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 26, 2016
Congratulations @shahidkapoor and Mira ... It's d world's best feeling and I'm sure u already know how it is.. Lotsa love to the little one
— Genelia Deshmukh (@geneliad) August 26, 2016
Huge congratulations to @shahidkapoor and Mira....nothing more precious than a baby girl....lots of love....
— Karan Johar (@karanjohar) August 26, 2016
Congratulationssssssss to the most amazing couple @shahidkapoor @MiraRajput !!!!! Can't wait to see this beautiful baby girl!!!!❤️❤️❤️💃💃
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 26, 2016
Congratulations to both of you & lots of love & good health for the baby girl !!! @shahidkapoor 👨👩👧❤️
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 26, 2016
Heartfelt Congratulations 2 Mira n @shahidkapoor .. God bless ur lil Angel.. N any advice u need I'm thrice qualified😘😘😘
— Farah Khan (@TheFarahKhan) August 27, 2016
मीरा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद से ही शाहिद इंस्टाग्राम पर मीरा और अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहे हैं. इतना ही नहीं, एक अच्छे पति का फर्ज निभाते हुए उन्होंने अपने काम से भी ब्रेक ले लिया था. पापा बनने के बाद शाहिद की पहली फिल्म 'रंगून' होगी जिसमें वह कंगना और सैफ के साथ नजर आएंगे.