scorecardresearch
 

देखें: पापा शाहिद कपूर के सामने बेटी मीशा का 'कठपुतली डांस'

शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
शाहिद और मीशा
शाहिद और मीशा

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी मीशा के साथ एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वो मीशा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

शाहिद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अपने खून के साथ डांस करते हुए'. इस वीडियो में शाहिद अपनी बेटी के सामने खड़े डांस स्टेप कर रहे हैं और मीशा भी अपने पापा के डांस स्टेप मैच करने की कोशिश कर रही है. पापा-बेटी का ये क्यूट डांस देख आप भी कहेंगे 'सो क्यूट'.

#worlddanceday #havefeetwilldance #mj dance is in your blood.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

हाल ही में उन्होंने अपनी और मीशा की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो मीशा के साथ पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. शाहिद ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पूल टाइम मिस्सी के साथ.'

Advertisement

Pool time with missy. #besttimes

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद ने अपनी बेटी मीशा को काफी दिनों तक मीडिया की नजरों से बचा कर रखा और जब भी शाहिद मीशा को लेकर बाहर जाते तो मीडिया के कैमरे से मीशा के चेहरे को छुपा लेते थे. वैसे ये पहली बार नहीं जब मीशा की तस्वीर शाहिद ने साझा की है, इससे पहले भी शाहिद और मीरा, मीशा की क्यूट तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं.

RepostBy @mira.kapoor: "Moo Moo here and a Moo Moo there"

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म ​में वह शाहिद राजा रावल रत्न सिंह के रोल में दिखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ ​दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के रोल में नजर आएंगी और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में दिखेंगे. यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होगी. पद्मावती संजय लीला भंसाली के साथ शाहिद की पहली फिल्म है.

Live TV

Advertisement
Advertisement