विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' को 9वें रोम फिल्म फेस्टिवल में मोंडो शैली (विश्व शैली) में पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड से नवाजा गया है.
'हैदर' का 24 अक्टूबर को इतावली प्रीमियर भी रखा गया था . फिल्म को यह अवॉर्ड शनिवार को मिला. इस अवॉर्ड को पाकर शाहिद गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपनी इस खुशी को ट्विटर पर जाहिर भी किया है.
People's choice in the main category at the Rome film festival .. A first for an Indian film . #haider . Proud and humbled .
— sHAhID kapooR (@shahidkapoor) October 25, 2014
फिल्म में शाहिद के साथ रोमांस करने वाली श्रद्धा कपूर भी फिल्म को मिले इस सम्मान से बेहद खुश हैं. उन्होंने भी अपने फैन्स के लिए इस कामयाबी को ट्विटर पर शेयर किया है.
We WON! #Haider - the 1st Indian film to win the main category of people's choice award at Rome film festival! So humbled, grateful & proud!
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) October 26, 2014
यह पहली बार है जब एक इंडियन फिल्म ने विदेश में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'ऑडियंस अवॉर्ड' जीता है. फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने इस बाबत कहा कि हैदर शेक्सपियर की शैली की एक क्लासिक कहानी है, यह वह कहानी है, जिसे हम दुनिया तक ले जाना चाहेंगे. अब यह पुरस्कार पाना 'हैदर' की पूरी टीम के लिए एक सम्मानजनक पल है.'
अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, केके मेनन और इरफान खान ने दमदार रोल अदा किया था . इसके चलते इस फिल्म को समीक्षकों से जबर्दस्त सराहना मिली.
- इनपुट आईएएनएस