scorecardresearch
 

'हैदर' को रोम में पीपल्स च्‍वाइस अवॉर्ड

विशाल भारद्वाज की फिल्‍म 'हैदर' को 9वें रोम फिल्म फेस्टिवल में मोंडो शैली (विश्व शैली) में पीपल्स च्वाइस अवार्ड से नवाजा गया है.

Advertisement
X
film Haider
film Haider

विशाल भारद्वाज की फिल्‍म 'हैदर' को 9वें रोम फिल्म फेस्टिवल में मोंडो शैली (विश्व शैली) में पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड से नवाजा गया है.

Advertisement

'हैदर' का 24 अक्टूबर को इतावली प्रीमियर भी रखा गया था . फिल्म को यह अवॉर्ड शनिवार को मिला. इस अवॉर्ड को पाकर शाहिद गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्‍होंने अपनी इस खुशी को ट्विटर पर जाहिर भी किया है.

 

फिल्‍म में शाहिद के साथ रोमांस करने वाली श्रद्धा कपूर भी फिल्‍म को मिले इस सम्‍मान से बेहद खुश हैं. उन्‍होंने भी अपने फैन्‍स के लिए इस कामयाबी को ट्विटर पर शेयर किया है.

 

यह पहली बार है जब एक इंडियन फिल्म ने विदेश में इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में 'ऑडियंस अवॉर्ड' जीता है. फिल्म के डायरेक्‍टर विशाल भारद्वाज ने इस बाबत कहा कि हैदर शेक्सपियर की शैली की एक क्लासिक कहानी है, यह वह कहानी है, जिसे हम दुनिया तक ले जाना चाहेंगे. अब यह पुरस्कार पाना 'हैदर' की पूरी टीम के लिए एक सम्मानजनक पल है.'

Advertisement

अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्‍म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, केके मेनन और इरफान खान ने दमदार रोल अदा किया था . इसके चलते इस फिल्‍म को समीक्षकों से जबर्दस्त सराहना मिली.


- इनपुट आईएएनएस

Advertisement
Advertisement